बीएस 6 इंजन वाली ये 5 कारें माइलेज मैं सबकी बाप है

भारत मे बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो चुके हैं जिसके कारण कई अच्छी माइलेज देने वाली कारे अब मार्किट लिस्ट से बाहर हैं। लेकिन खेल अभी खत्म नहीं हुआ है अभी भी मार्किट मे कई ऐसी करें हैं जिनका माइलेज बहोत बढ़िया है। यहां आपको ऐसी 5 गाड़ियों के बारे में बता रहे है जिनका माइलेज मैजूदा समय में बहुत अच्छा और बढ़िया है सब एक से बढ़कर एक हे।  

  • हौंडा अमेज़ -27.4 KMPL 

इस कॉम्पैक्ट सेडान गाड़ी में 1.5 लीटर का डीज़ल इंजिन दिया गया है जो 100hp कि पावर जेनरेट करता है। इस कार मे स्पेस बहुत अच्छी है और ये मैन्युअल में 24 .7KMPL और आटोमेटिक में 27.4 kMPL का माइलेज देती है।

  • हुंडई वर्ना -25 KMPL

हुंडई कि ये मोस्ट ब्यूटीफुल प्रीमियम और बजट कार है इसमें 1.5 लीटर U2 CRDI का डीज़ल इंजन दिया है जो 115 HP पावर जेनरेट करता है। यही इंजिन क्रेटा में भी यूज़ किया जाता है।  इसका मैन्युअल डीज़ल 25 KMPL का माइलेज देती है।  

  • हुंडई I10 NIOS – 25 KMPL 

इसमें 1.२ लीटर का U2 CRDI डीज़ल इंजन है और इसका CNG वेरिएंट भी है जो 25.10 का माइलेज देती है। इसका इंजिन देश का सबसे छोटा और तेज़ इंजिन है। 98.63 HP का पावर जेनरेट करता है।  

  • टाटा ऑलट्रॉज़ -25.11KMPL 

यह टाटा कि प्रीमियम हैचबैक कार है जिसको GNCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसमें 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है जो 5 मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इस इंजन के साथ ये 25.11 KMPL का माइलेज देती है।

  • हुंडई औरा -25.40 KMPL 

ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है इसका इंजीने 1.2 U2 CRDI है जो 75 HP का पावर जनरेत करता है। ये भी बजट फ्रेंडली कार है जो मिड साइज कॉम्पैक्ट सेडान में आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *