बिना किसी “QR CODE” को स्कैन किए अपने “Computer, Laptop” में वॉट्सएप चलाएं बिलकुल आसानी से

अपने व्हाट्सएप को अपने कंप्यूटर में चलाने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन में जाएं उसके बाद आप गूगल क्रोम खोलें गूगल क्रोम खोलने के बाद लेफ्ट कॉर्नर में आपको “Apps”करके एक ऑप्शन देखने को मिलती है, सिंपली उसमें आपको क्लिक करना है।

यदि आपके गूगल क्रोम में वह ऑप्शन कहीं दिखाई नहीं देता है उसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई टेंशन नहीं लेना है इस आर्टिकल के अंतिम पैराग्राफ में आपको बताऊंगा कि कैसे एक छोटा सा सेटिंग्स करके आप उसे गूगल क्रोम में ऐड कर सकते हैं तो दोस्तों बढ़ते हैं आगे की सेटिंग्स की ओर, दोस्तों “Apps” मैं जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको एक “Web store” देखने को मिलती है।

सिंपली आपको उस “web store” में जाना है,उसके बाद आपको एक सर्च बॉक्स देखने को मिलेगी उस सर्च बॉक्स में आपको सर्च करना है “Android Online Emulator” दोस्तों ये एक तरह का एक्सटेंशन है जो कि आपको क्रोम ब्राउज़र में ऐड करना है, दोस्तों आप जैसे ही उसे सर्च करोगे आपको पहले वाले ऑप्शन में वह देखने को मिल जाएगी उसके बाद आपको करना यह है कि आपको उसके राइट तरफ देखने को मिल जाएगी “Add to chrome” उसमें आपको क्लिक करनी है उसके बाद दोस्तों आपको थोड़ा वेट करना पड़ेगा।

फिर आपको राइट कॉर्नर ऊपर की तरफ “Android Online Emulator” का लोगो देखने को मिल जाएगी उसमें आपको क्लिक करनी है आप जैसी उसमें क्लिक करोगे पहली बार प्रोसेसिंग होने में थोड़ा टाइम लेगा उसके बाद आपको एंड्राइड फोन की तरह एक स्क्रीन देखने को मिलेगी और दोस्तों नीचे कॉर्नर के तरफ आपको व्हाट्सएप का लोगो भी मिल जाएगा बस आपको उस व्हाट्सएप में क्लिक करना है उसके बाद आप मोबाइल वाले वॉट्सएप में जिस प्रकार अकाउंट बनाते हैं अपना फोन नंबर डालकर उसी प्रकार आपको इसमें भी बनानी पड़ेगी उसके बाद आप अपने मोबाइल में जो जो चीज एक्सेस करते हैं व्हाट्सएप के जरिए सेम उसी प्रकार इसमें भी आप एक्सेस कर पाएंगे।

अब बात आती है जिनका लेफ्ट कॉर्नर की तरफ “Apps” का ऑप्शन्स नहीं है वो केसे उसे अपने क्रोम ब्राउज़र में एड करें तो दोस्तों सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र को खोल लें उसके बाद आपको जाना है राइट साइड के तरफ जहां आपको थ्री डॉट्स देखने को मिलेगी वहां आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको “Extension” का एक ऑप्शन्स देखने को मिलेगी उसमे से आप जाकर उसे एड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *