बालों का गिरना (Hair fall) किस कारण से होता है? इसे दूर करने के क्या उपाय हैं ,जानिए स्टेप

बालों का झड़ना एक गंभीर एवं चिंताजनक समस्या है। बालों कि उम्र 2-6 वर्ष तक होती है और यह लगभग आधा इंच प्रति माह की दर से बढ़ते हैं। जब बाल अपनी उम्र पूरी कर लेते हैं तो वह खुद गिर जाते हैं और उनकी जगह पर नए बाल पैदा होते हैं। हर रोज अगर 10-20 बाल गिरते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन बाल अगर गुच्छे के रूप में निकलने लगे तो यह बहुत ही फिक्रमंद सुरते हाल है।

  1. साधारण रूप से बाल झड़ना
  2. अस्थाई गंजापन
  3. स्थाई गंजापन

साधारण रूप से बाल झड़ना

साधारण रूप से हमारे बाल निम्न कारणों से झड़ते हैं___

  • सामान्य तौर पर उम्र बढ़ने के साथ साथ हमारे शरीर में मेलेनिन नामक तत्त्व पिग्मेंट,जोहमारे बालों के जड़ों की सेल्स में पायाजाता है। बन्ना बंद हो जाता है तो बाल सफ़ेद होने लगते हैं।
  • गर्भावस्था के दौरान
  • प्रसव के बाद
  • शिशु को स्तनपान कराने के बाद
  • बिमारी के कारण जैसे टाइफाइड, फ़्लू, मलेरिया आदि
  • कुछ ख़ास दवाइयों के इस्तेमाल या लम्बे समय तक दवाइयां चलने से
  • मासिक चक्र बंद होने से
  • प्रदूषित वातावरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *