बड़े घर में शादी करने की चाहत, पढ़े प्रेरणादायक कहानी

पायल नाम कि एक लड़की थी । वह अपने माता पिता के साथ शहर में रहती थी। उसे अपने घर में किसी चीज की कोई कमी नहीं थी। उसके माता पिता के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी। इसलिए पायल अपने माता पिता से जब भी कुछ मांगती उसे तुरंत मिल जाता फिर भी उसमें घमंड नहीं था। जब पायल बड़ी हो जाती है तब उसकी शादी एक गरीब घर में हो जाती है।

पायल के पास बहुत ही अच्छे अच्छे जेवर और कपड़े थे। पायल की एक नंनद थी जो हमेशा पायल से कहती थी कि वह एक अमीर घर में शादी करना चाहती थी ताकि उसे कभी भी किसी चीज की कोई कमी न हो।तब पायल उससे कहती सिर्फ बड़े घर में शादी हो जाने से ही कोई खुश नहीं होता तुम खुश तो तब ही रह पाओगी जब तुम्हारे परिवार वालों का व्यवहार तुम्हारे साथ अच्छा हो।

पायल की नंनद की शादी उसके इच्छानुसार एक बड़े और अमीर घर में शादी हो जाती है। पायल की नंनद कुछ दिनों तक तो आपने ससुराल में खुश रहती है परन्तु धीरे धीरे वह उदास रहने लगती है क्योंकि उसके ससुराल वाले उसे हमेशा उसको ताना दिया करते थे कि वह एक गरीब घर की लड़की है । उसका हमारे घर में शादी करके तो भाग्य ही खुल गया है। उसे ये बातें हर दिन सुनने को मिलता ।उसके ससुराल वाले उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार करते थे क्योंकि यह एक गरीब घर की लड़की थी तब उसे पायल कि कहीं बात याद आती है कि पायल ने उससे पहले ही कहा था कि सिर्फ बड़े और अमीर घर में ही शादी हो जाने से तुम खुश नहीं रहोगी बल्कि तुम खुश तब रहोगी जब तुहरे ससुराल वाले तुम्हारे साथ अच्छा बरताव करेंगे।

इस प्रकार पायल गरीब घर में होते हुए भी खुश थी और उसकी नंनद अमर घर में होते हुई भी खुश नहीं थी।

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि सिर्फ अमीरी से ही खुशी नहीं मिलती खुशी तो तब मिलती है जब सबका व्यव्हार हमारे साथ अच्छा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *