बकरियों की आंख के बारे में अनोखी बात क्या है? जानिए

आप जानते हैं सर की अगर आप किसी बकरी या बकरे के पीछे छुप रहे हैं और ये समझ रहे हैं की वह बकरी या बकरा आपको नहीं देख पा रहा है, तो ठहरिये, आप गलत हैं. उनको ये प्राकृतिक ताकत मिलती हैं उनके लम्बे आयताकार आँखों की पुतलियों से. जो काफी लम्बा यानी हॉरिजॉन्टल व्यू ले सकती है और वो भी पूरा आखिरी के किनारे के कम्पलीट ३डी व्यू के साथ. यानी अगर मैं कहूँ की बकरियां अपने गर्दन को सीधा रख कर अपनी पूंछों को देख सकती है, तो मैं गलत नहीं हूँ. ये बिलकुल रेयर हैं.

इस तरह की आँखें खासकर उन पशुओं या पक्षियों में प्रकृति प्रदत्त होते हैं जो अक्सर शिकार होते हैं. जैसे गाय, बकरी, कुछ पक्षियों की प्रजाति में ये प्रकृति द्वारा अनोखा वरदान है.

बकरियों में हम ज्यादा नोटिस कर पाते हैं क्योंकि इनकी आँखें पीलापन लिए होती हैं और आश्चर्यजनक होती हैं. मादा बकरियों की अपेक्षा नर की पुतलियां ज्यादा बड़ी होती हैं. और बिलकुल ३६० डिग्री में कहीं भी आप इनकी नज़रों से बच नहीं पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *