‘फर्जी फेसबुक अकाउंट’ पहचानने का ये है आसान तरीका,आपके लिए जानना है बेहद जरूरी

आजकल फेसबुक हर कोई इस्तेमाल करता है।शायद आप भी इस्तेमाल करते होंगे। क्योँकि फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट है। इसीलिए दोस्तों आप में से अधिकतर फेसबुक का इस्तेमाल करते ही होंगे और कई लोग भी फेसबुक का इस्तेमाल करते है।लेकिन दोस्तों आप फेसबुक पर किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है या फिर ये भी होता है कि कोई दूसरें लोग भी आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं।लेकिन यहां पर बात ये आती हैं कि फेसबुक पर आप जिन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है,क्या वह फेसबुक प्रोफाइल असली होता है या फिर फर्जी या फिर आपके पास जो भी फ्रेंड रिक्वेस्ट आती हैं वो असली है या फर्जी यानि की नकली।दोस्तों इस आर्टिकल में आप ये जानने वाले हैं कि किस तरह से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट को पहचाना जाता हैं।नीचे दिए गए कुछ तरीकों से आप “फर्जी फेसबुक अकाउंट ” को बहुत ही आसानी से पहचान सकते है।फर्जी फेसबुक अकाउंट पहचानने के आसान तरीकें:-

1.दोस्तों आपने इस बात पर जरूर नोटिस किए होंगे की फर्जी फेसबुक अकाउंट से किसी भी अन्य फेसबुक पेज को लाइक नहीं किया जाता हैं। आप इसे जाँच करने के लिए उस फेसबुक प्रोफाइल के ‘अबाउट’ में जाकर जाँच करें की उस फेसबुक अकाउंट से किस-किस फेसबुक पेज को लाइक किया गया है।यदि उस फेसबुक अकाउंट से कोई फेसबुक पेज लाइक नहीं किया गया है तो आप ये समझ जाएं कि वह फेसबुक अकाउंट फर्जी है।

2.दोस्तों,जो फेसबुक अकाउंट फर्जी होते है।उनमें ज्यादातर लड़कियों की “प्रोफाइल पिक्चर “ही होती है और साथ ही साथ उनका फ़ोन नंबर भी दिया गया होता है।लेकिन आपको ये पता होना चाहिए की फर्जी फेसबुक अकाउंट वाले कभी भी अपना मोबाइल नंबर नहीं छुपाती है।जो फेसबुक फर्जी नहीं होते हैं वो अपना फ़ोन नंबर छुपा कर रखती हैं।

3.जो फेसबुक अकाउंट फर्जी होते है,उनमें से ज्यादातर फेसबुक अकाउंट में जन्म तिथि 1 जनवरी रहती है।दोस्तों अगर कभी भी आपके सामने ऐसे फ्रेंड रिक्वेस्ट आएं जिसमे

जन्म तारीख 1 जनवरी हो,तो आप सावधान रहें क्योँकि हो सकता है की वो फेसबुक अकाउंट फर्जी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *