प्लास्टिक का आधार कार्ड क्यों नहीं बनवाना चाहिए?

हम सब को प्लास्टिक का PVC आधार कार्ड जरुर बनवाना चाहिए.

क्योंकि कागज़ के आधार कार्ड में सबसे बड़ी दिक्कत होती है की यह बारिश में भींगने से जल्दी ही ख़राब हो जाता है. साथ ही साथ इस पर लिखे शब्द धुंधले हो जाते है.

लेकिन अब तो आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही pvc प्लास्टिक आधार कार्ड प्रिंटिंग की सुविधा सुरु हो गई है.

तो आपको जरुर PVC आधार कार्ड यानि प्लास्टिक वाला आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए.

पहले तो इसकी वाल्यु कम थी और कही-कही इसको मान्य नहीं माना जाता था लेकिन अब आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर ही यह सुविधा सुरु हो गई है.

की आप घर बैठे अपना PVC आधार कार्ड मंगवा सकते है.

तो इसकी मांग और वैल्यू दोनों ही काफी बढ़ जायंगे.

इसलिए आप भी जल्दी से प्लास्टिक का आधार कार्ड अपने घर पर मंगवा लीजिये इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपये देने होंगे.

लेकिन अब आप पूछेंगे की भाई कैसे अपने घर पर PVC आधार कार्ड मंगवाएं.

तो इसका भी जवाब है मेरे पास

सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए
वहाँ पर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक कीजिये.
अपना आधार नंबर डालिए और OTP वेरीफाई कीजिये.
उसके बाद 50 रुपये का पेमेंट कीजिये.
बस आपका काम हो गया

10–15 दिन बाद आपके घर पर डाकिया साहब आपका PVC आधार कार्ड ले कर आ जायेंगे.

यदि आपको अब भी कोई समस्या है ऊपर बताये गए तरीके में तो आप मेरे ब्लॉग पर जा कर पूरा स्टेप बाई स्टेप गाइड पढ़ सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *