प्रोग्रामिंग करने के लिए इतनी सारी भाषाओं की जरूरत क्यों है ? जानिए

coding के लिए इतनी सारी लैंग्वेजेस क्यों है – यह बताने से पहले यह सीखते हैइं की coding कंप्यूटर के लिए इतनी जरूरी क्यों है ? और coding लैंग्वेजेस के अलावा हम और language को coding के लिए यूज क्यों नहीं कर पाते ?

आप जैसे किसी से बात करते हैं तो लैंग्वेज आपको आपके विचारों को दूसरों को समझाने और दूसरों के विचारों को समझने में बहुत मदद करती है। वैसे ही कंप्यूटर में भी coding ही लैंग्वेज है जिससे कंप्यूटर बहुत कुछ समझ पाता है।

1. जावा – java लैंग्वेज का यूज बहुत पहले से coding के लिए होता आया है पर आज बात करे तो आपकी फोन , pc , लैपटॉप से लेकर आपकी वाशिंग मशीन तक कोडिंग का यूज होता है। और जावा लैंग्वेज है तो बाकी लैंग्वेज का यूज क्यों किया जाता है ? क्यूंकि जावा लैंग्वेज के high level की लैंग्वेज है और यह इतनी powerful है कि इसके बाइटकॉड को इंक्रपटेड कर पाना बहुत मुश्किल होता है और पर जितनी powerful है उतनी ही मुश्किल है क्यूंकि इसके codes को याद कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है । इसी की वजह से लोग किसी और लैंग्वेज को prefer किया जाता है ।

2. Php / Phthon –

अपने कभी फेसबुक चलती है ? अरे चलती होगी । पर क्या आपको पता है कि फेसबुक की कोडिंग किसपर हुई है । उसका नाम है – php । इस लैंग्वेज की coding बहुत आसान होती है। पर इसका बीटेकॉड इंक्रिप्टेड भी बहुत jldi है जाता है । इसी मी वजह से आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर सुना है होगा की किसी यूज़र का डाटा चोरी हो गया। वह इसी लैंग्वेज के weak कॉड ki वजह से होता है।

3. एंड्रॉयड लैंग्वेज –

एंड्रॉयड कोई लैंग्वेज नहीं होती पर एंड्रॉयड की प्रोग्रामिंग के लिए काफी सारी लैंग्वेज को यूज किया जाता है । पर एंड्रॉयड का नाम सुनकर आप समझ गए होंगे कि इस लैंग्वेज का यूज फोन में codinge के लिए होता है। उसकी कोडिंग भी काफी powerful होती है । इसी के वजह से आपके फोन में applications , apps को चलाने के लिए उन्हें run करने लिए कोडिंग लैंग्वेज का यूज होता है।

4 . Asp.net प्रोग्रामिंग लैंग्वेज –

पिछले सेक्शन में हमने बात की थी फोन कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में पर क्या आपको पता है लैपटॉप में को सी प्रोग्रामिंग का यूज किया जाता है। तो इसका नाम है Asp.net । इसको किसी सॉफ्टवेयर प्र कोडिंग करके window ko develop किया जाता है इसी लिए window इतनी powerful होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *