प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं और सबसे उच्च श्रेणी का प्रिंटर कौन सा होता है?

(i) Ink Jet printer

ये printer भी dot matrix का ही उपयोग करते हैं किन्तु साथ ही इन दोनों में से कोई एक विधि का उपयोग जरूर करते हैं

i) Steady stream Ink Jet or

ii)Drop-on-demand Ink Jet

इस विधि में print head के एक या अधिक nozzels ( छेद ) छोटे-छोटे-से ink drops (बूंदों )का लगातार फव्वारा छोड़ते हैं। इस ink में बहुत अधिक आयरन के अवयव होते हैं जो की Magnetic field (चुम्बकीय क्षेत्र ) अर्थात् deflecting plates से प्रभावित होते हैं।

ये plates ink की बूंदों को पेपर पर उचित दिशा देने के लिए उन्हें deflect ( इधर-उधर ) करती है, जिससे character बनता है। इस विधि में बहुत अधिक nozzles उपयोग किये जाते हैं तथा ink drop तब छोड़ी जाती है जब जरूरत होती है। Ink Jet printer की गति 40 से 600 CPS के बीच होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *