पुराने फोन को बनाएं सुपर फास्ट, बस सेटिंग में करना होगा ये मामूली बदलाव, जानिए इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

एंड्राइड स्मार्टफोन एक वक्त के बाद स्लो जाते हैं। ऐसे में फोन के स्टोरेज को खाली करने और कुछ एप्स को हटाने की सलाह दी जाती है। इसके चलते यूजर को मजबूरी में अपनी कुछ फाइल्स को डिलीट करना पड़ता है। साथ ही न चाहते हुए कुछ एप्स को फोन से हटाना को मजबूर होना पड़ता है। लेकिन एक ऐसा तरीका है, जिससे फोन सुपर फास्ट हो जाएगा। इसके लिए यूजर को कुछ भी डिलीट करने या एप्स हटाने की जरूरत नही होगी। बस, इसके लिए यूजर को फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा और फिर आपका फोन को सुपर फास्ट बन जाएगा।

सेटिंग में करें ये बदलाव

सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं, जहां नीचे की तरफ सिस्टम सेटिंग ऑप्शन दिखेगा
इस सिस्टम सेटिंग ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
कुछ फोन में सिस्टम सेटिंग ऑप्शन में जाने की जरूरत नही होती है, सीधे आपको About Phone ऑप्शन दिखेगा।
About Phone ऑप्शन पर क्लिक करने पर Build number वाला ऑप्शन दिखेगा।


इस Build number ऑप्शन पर कई बार आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके डेवलपर्स ऑप्शन खुल जाएंगे।
इसके बाद वापस जाइए. जहां आपको डेवलपर्स ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा, जहां कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
इसमें से आपको Window Animation Scale ऑप्शन दिखेगा, जहां क्लिक करने पर कई सारे एनिवेशन स्केल दिखेंगे।
आपको Animation Scale .5x सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको फोन सुपर फास्ट बन जाएगा।
ऐसे दोबारा करें सेटिंग

अगर आपको पहले जैसी स्पीड रखनी है, तो आपको इसी तरह दोबारा से सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा।

जहां से Developer ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर Window Animation Scale ऑप्शन दिखेगा।
इसके बाद आपको Animation Scale .1x सेलेक्ट करना होगा।
Window Animation ऑप्शन एक डेवलपर्स ऑप्शन होता है, जिसका इस्तेमाल डेवलपर्स फोन को डिजाइन करते वक्त करते हैं, फिर टेस्टिंग के बाद फोन को एक औसत स्पीड Animation Scale .1x पर इसे सेट कर देते हैं, जिससे ग्राफिक्स ज्यादा डिटेल्ड और कुछ देर तक दिखाई देते हैं। लेकिन अगर फोन स्लो हो गया है, तो Animation Scale .5x को सेलेक्ट करके फोन को फास्ट बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *