पुराण:जमीन के नीचे गड़े धन के होते हैं ये 8 संकेत

  1. जिस भूमि के आसपास जल पानी का स्त्रोत नहीं होने पर भी उस भूमि में नमी दिखाई दे और साथ ही नजदीक किसी काले विषधारी नाग के होने की निशानी दिखाई दे तो वहां पर जमीन में गड़ा धन हो सकता है

2.जिस जमीन की मिट्टी में कमल के जैसी सुगंध आती है वहां पर धन संपदा छुपी हो सकती है
3.ऐसी मान्यता है कि किसी स्थान पर बाज कोआ बगुला या अन्य बहुत सारे पक्षी बहुत ज्यादा संख्या में बैठते हो वहां भी धन संपदा के होने की संभावना प्रबल होती है

4.यदि किसी एक ही स्थान पर बहुत सारे वृक्ष हो लेकिन उनमें भी किसी एक ही जगह पर कौवा का जोड़ा 27 दिन लगातार या बाज और कबूतर एक साथ बैठते हो तो उस जगह पर निश्चित ही भूमि में धन छिपा होता है

5.जिस जगह नर- मादा कोआ नाग – नागिन का जोड़ा संभोग करते हैं वहां गड़ा धन हो सकता है अघोरी कहते हैं कि कौवा एक नपुंसक पक्षी होता है इस कारण केवल गड़े हुए धन के स्थान पर ही कोए का काम जागृत होता है credit: third party image reference6.जहां बारिश होने पर पानी वाली जगह पर घास ना उगती हो लेकिन गर्मी के मौसम में धूप में भी घास उगती हो वहां जमीन के अंदर संपत्ति की संभावना होती है

7.जहां विषधारी नाग (सांप या केंचुए कीड़े नहीं) नेवले गिरगिट ज्यादा निकलते हो या उनके पुराने बिल हो वहां भी गड़ा धन होने की संभावना बताई जाती है.

8.इसी तरह जहां पौधे प्राकृतिक कद से बहुत ऊंचे हो उस जमीन के अंदर घड़ी संपत्ति होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *