पीला पेशाब होने पर किस बीमारी का पता चलता है?

कभी कभी पेशाब का पीला होना आम बात है लेकिन अगर ये अक्सर होने लगे तो इसे नजरअंदाज बिलकुल भी न करे क्यूँकि ये गंभीर बिमारियों के लक्षण हो सकते हैं।

यह संकेत हो सकता है आपके पेशाब नली में पथरी होने का ! अक्सर इसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन जब कमर के निचे बहुत ज्यादा दर्द होने लगता है तब रोग का पता लगता है।

दरअसल पानी का कम पीना इसका मुख्य कारण है। हमे हमेशा ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए।

अगर मूत्रनली का पत्थर शुरुवाती अवस्था में हो तो दवा से निकल जाती है लेकिन अगर ज्यादा देर हो जाये तो एकमात्र रास्ता ऑपरेशन ही बचता है। आजकल हाइ प्रोटिन डाइट ज्यादा लेने से हम पथरी के शिकार हो रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *