पानी में गिरे मोबाइल को सुखाने के तरीके, जानिए घर बैठे

मोबाइल को धूप में सुखाना (Sun Dry) – हल्के भीग चुके Mobile को बालकनी या छत पर तेज धूप में सुखाने के लिए रखा जा सकता है. जमीन या टेबल पर कपड़ा बिछाकर फोन को 15 मिनट से लेकर आधे घंटे तक सूखने दें. बहुत तेज धूप हो तो 15 मिनट ही पर्याप्त होंगे. कपड़ा बिछाना इसलिए ज़रूरी है ताकि तेज़ गरम होने पर फर्श के संपर्क में मोबाइल को कोई नुकसान न हो. मोबाइल को इस तरह रखें कि उसकी स्क्रीन पर धूप न लगे.

चावल के डिब्बे में फोन रखना ( Dip in dry rice) – चावल के डिब्बे में मोबाइल को रखने से चावल उसकी नमी सोख लेता है. यदि आप डिब्बे को धूप में रख दें तो मोबाइल और जल्दी सूखेगा. यह विधि में फोन को नुकसान पहुंचने के चांस बहुत कम हैं लेकिन इसमें समय बहुत लगता है. 3-4 दिन से हफ्ते भर तक के लिए मोबाइल को डिब्बे में रखना पड़ सकता है.

सिलिका जेल (Silica Gel) –आपने नए टिफिन, वॉटर बॉटल, जूते आदि में एक सील्ड पुड़िया पड़ी देखी होगी जिसपर “DO NOT EAT” लिखा होता है. इसके भीतर कांच जैसी दिखनेवाली राई जितनी बड़ी जैसी गोलियां होती हैं जिसे सिलिका कहते हैं. ये मार्केट में मिल जाती हैं. इन्हें मोबाइल के साथ कपड़े के किसी पाउच में भरकर धूप में रख दीजिए. इस विधि में चावल की तुलना में कम समय लगेगा.

ओवन में गर्म करना (Oven Dry) –यह विधि जांची-परखी नहीं है लेकिन Internet पर कई लोगों ने यह शेयर किया है कि लगभग 50 डिग्री तापमान पर electric oven में मोबाइल को आधे से एक घंटे तक रखने पर उनके मोबाइल ठीक हो गए.

हेयर ड्रायर से सुखाना (Hairdryer use)– हेयर ड्रायर से Mobile को सुखाया जा सकता है लेकिन उसमें बहुत गर्म हवा से Mobile के खराब होने का खतरा होता है इसलिए इस विधि को बहुत सोचविचार और सावधानीपूर्वक करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *