पाएं चमकती हुई त्वचा सिर्फ एक ही रात में जानिए कैसे

हमारे चेहरे की स्किन बाकी बॉडी पार्ट्स से पतली और नाजुक होती है, जिस वजह से इसे एक्सट्रा देखभाल की जरूरत होती है। सर्दियों मे वैसे भी सभी लोगो की स्किन बेजान सी और रूखी सुखी होने लगती है, लेकिन अब आपकी ये समस्या इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद ठीक हो जाएगी।

मे आपको ऐसे तीन नुस्के बताऊंगा जिसको इस्तेमाल करने के बाद आप पाएंगे खिलखिलाती हुई त्वचा इस नुस्के को लड़का या लड़की दोनों इस्तेमाल कर सकते है।

तो इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले आपको तीन चीजों की जरूरत होगी, पहले आप एक छोटा सा बर्तन ले, उसमे एक चोटी चम्मच गीलीसरीन ले, क्योंकि ग्लिसरीन स्किन को hydrated कर dryness हटाने मे काफी Helpful होती है। और ये स्किन को harmful बेक्टेरिया से बचाती है, और स्किन को सॉफ्ट भी करती है, गलिसरीन आपको बड़ी आसानी से किसी भी केमेस्ट की शोप से मिल जाएगी, Next आपको चाइए एक चमच शुद्ध गुलाब जल इसमे Anti oxidant की मात्र भरपूर होने की वजह से ये स्किन का निखार और भी ज्यादा बढ़ा देता है, finally आपको चाइए एक चमच नींबू का रस क्योंकि नींबू मे भरपूर मात्र मे विटामिन सी पाया जाता है, जो स्किन मे डैड सेल को रिपेर करता है। और चहरे पर जुर्रिया और दाग धब्बो को ठीक करने मे हेल्प करता है।

अब इन तीनों चीजों को मिलने के बाद अच्छे से मिक्स कर ले और रात को चेहरा साफ धोने के बाद एक कॉटन के टुकड़े की मदद से इस मिक्सर को चेहरे पर अच्छे से आपको लगाना है,

फिर पूरी रात आराम से सो जाये ये और जब आप सुबह उठकर अपना फ़ेस देखोगे तो रिज़ल्ट देखकर आप हेरान हो जाओगे, और आपके चेहरा पहले के मुक़ाबले ज्यादा चमकदार हो जाएगा।

तो इस सर्दी मे इस नुस्खे को जरूर इस्तेमाल करे और अपनी त्वचा को सुंदर बनाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *