पहली बार दिखे दुर्लभ प्रजाति के पीले रंग के मेंढक

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक तालाब में दुर्लभ प्रजाति के पीले रंग के हजारों मेंढकों का ये वीडियो सामने आया हैं। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

हाल ही में नरसिंहपुर जिले के आमगांव बड़ा में बरसात होते ही बड़ी संख्या में दुर्लभ प्रजाति के पीले रंग के मेंढक देखे गए। इतनी भारी तादाद में गहरे पीले रंग के मेंढक देखकर आम लोगों में इनके ज़हरीले होने की आशंका थी। जिसके चलते लोगों द्वारा इन्हें नुक़सान पहुंचाने का प्रयास किया गया।

जानकारी के अभाव में लोग इस दुर्लभ प्रजाति के मेंढक को जहरीला समझते हैं, जबकि पर्यावरणविद् की मानें तो मेंढकों की यह दुर्लभ प्रजाति भारत में पाया जाने वाला इंडियन बुल फ्रॉग है, जो प्रजनन काल में अपना रंग बदल कर गहरा पीला कर लेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *