पत्नी के करीब जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो पछताएंगे

पति-पत्नी का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता होता है, दोनों इस पवित्र बंधन में बन्धने के बाद एक रूह दो जिस्म की तरह हो जाते हैं क्योंकि दोनों एक दूसरे की खुशी में खुश होते हैं और एक दूसरे के गम में दुखी हो जाते हैं। पति-पत्नी एक दूसरे की कमी और खामियों को भी नज़रअन्दाज़ करने लगते हैं।

लेकिन यह देखा गया है कि ज्यादतर पत्नियां ही पतियों की गलत आदतों और कमियों को नज़रअन्दाज़ करती हैं क्योंकि मर्दों में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जो खुद अपनी ही कमियों को नज़रअन्दाज़ कर देते हैं और जिसका परिणाम यह होता है कि ना चाहकर भी पत्नियों को अपने पतियों की लापरवाही को बर्दाशत करना पड़ता है।

मर्दों की बहुत सी ऐसी लापरवाहियां होती हैं जिनका उनको खुद को तो एहसास नहीं होता लेकिन उनकी पत्नियाँ बर्दाशत करती हैं और बहुत सी औरतें होती हैं जो यह बर्दाशत नहीं कर पातीं और आये दिन दोनों में कहा सुनी होती रहती है। मर्दों की बहुत सी लापरवाहियों में से एक यह है कि वे इस बात पर ध्यान नहीं देते कि उनके शरीर से सुगंध आ रही है या बदबू, अकसर मर्द जब बाहर से आते हैं तो पसीने की बदबू उनके शरीर से आती है लेकिन इसके बावजूद वे अपनी पत्नी के करीब जाने को सोचते हैं और बाद में उन्हें बहुत कुछ सुनना भी पड़ता है।

शरीर की बदबू की वजह से बहुत बार औरतें अपने पतियों को तलाक़ तक दे देती हैं। सिर्फ शरीर की बदबू ही नहीं बल्कि जो मर्द गुट्खा, या पान मसाला खाते हैं तो उनके मुंह से भी दिनभर बदबू आया करती है लेकिन इसकी परवाह किए बिना ही वे अपनी पत्नी से इश्क़ लड़ाने उसके करीब जाने की कोशिश करते हैं।

एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि अगर हमें किसी चीज से कोई परेशानी हो सकती है तो दूसरों को भी उससे परेशानी हो सकती है। लेकिन अपनी खुदगर्ज़ी में इतना भी अन्धा नहीं होना चाहिए कि दूसरे की तकलीफ को भी नज़रअन्दाज़ कर दें। जब भी आप अपनी पत्नी के करीब जाएँ तो पूरी कोशिश होनी चाहिए कि वह आपके साथ उस समय कम्फरटेबल हो, यदि ऐसा ना हुआ तो यह आपकी पत्नी को आपसे दूर भी कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *