पंजाब के लोग कनाडा क्यों जा कर बस जाते हैं?

आपको तो खुश होना चाहिए की हमारे भारतीय लोग एक दूसरे देश को भी भारत बनाना चाहते है | रही बात पंजाब के लोग कनाडा जा कर क्यों बस जाते है तो इसका जवाब है | पंजाब में आज कल एक कल्चर बन चूका है बहार जाने का | पंजाब में जिसे देखो वो बस कनाडा जाना चाहता है |

Canada Gurudwara

इसकी एक वजह ये भी है कनाडा में पंजाबी बहुत रहते है और उन्होंने उसको मिनी पंजाब भी बना लिया है | पंजाब के अधिकांश लोगो के कोई न कोई रिश्तेदार, मित्र, या कोई भी नजदीक का या दूर का रिश्तेदार कनाडा में जरूर होगा| इससे ये पता चलता है जो लोग कनाडा में बस चुके है वो अपने किसी रिश्तेदार या मित्र को कनाडा बुला लेते है चाहे जो कोई काम के चलते हो या पढ़ाई के चलते हो या कुछ और भी रीजन होगा| इस कर के लोग ज्यादा कनाडा चले जाते है |

Canadian Sikh Soldiers

इस बात का दूसरा पहलु

पंजाब में एक दूसरे को देख कर भी लोग उसकी नक़ल करते है या कहे के रिस करते है की फलाने का लड़का बहार गया फलाने की लड़की बहार गयी | पंजाब में अपनी १ किल्ले जमीन बेचीं और चलो बहार | बच्चे अपने माँ बाप के जोर दे कर जमीन बिकवा देते है और फिर बहार जाकर सेटल होने की और नौकरी करने की सोचते है |

Famous Sikh Personalities in Canada

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *