नोएडा में ऑक्सीजन बैंक शुरू, 2500 रुपये में ले जाएं सिलेंडर, पूरी जानकारी जानिए यहां

अब कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज की ऑक्सीजन की कमी की वजह से जान नहीं जाएगी. नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया है. नोएडा में कोरोना से पीड़ित जो मरीज होम आइसोलेशन में हैं, तथा जिन्हें सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है, वो ऑक्सीजन सिलेंडर अपने घर ले जा सकेंगे.

नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए एक ऑक्सीजन बैंक शुरू किया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के जो मरीज डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में हैं. वह ऑक्सीजन बैंक से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवा सकते हैं. इसके अलावा जिन मरीजों के पास ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है. उनको 5 लीटर का ऑक्सीजन सिलेंडर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से मिलेगा.

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नोएडा के लोग इस बैंक से ऑक्सीजन सिलेंडर ले सकते हैं. हालांकि ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 2500 रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा करनी पड़ेगी. इसके अलावा सिलेंडर को रिफील कराने के लिए 200 रुपये चार्ज देना होगा. अडानी ग्रुप ने CSR के माध्यम से 100 ऑक्सीजन नोएडा सिलेंडर प्राधिकरण को उपलब्ध कराए हैं. नोएडा में हरेक वर्क सर्कल को इसके तहत 10 सिलेंडर मिलेंगे.

नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि सिलिंडर अधिकतम सात दिन में वापस करना होगा. उन्होंने बताया कि सिलिंडर लेने के लिए डॉक्टर का पर्चा, आधार कार्ड, ऑक्सीजन लेवल रिपोर्ट तथा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देना होगा. ऑक्सीजन सिलिंडर 10 बजे सुबह से 4 बजे शाम के बीच दिए जाएंगे.

ये हैं केंद्र-

सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-135 : भगवत भाटी-9971732652

सामुदायिक केंद्र, झट्टा : स्वदेश रंजन-9205691412
सामुदायिक केंद्र, झुंडपुरा : राहुल-8076645695

सामुदायिक केंद्र, मोरना : शेखर चौहान-7042978910

स्टोर नियम मानस अस्पताल, सेक्टर-34 : हिमांक कटारिया-9990111467

सामुदायिक केंद्र, होशियारपुर : सुभाष चंद्र-9818156025

सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-62 : सौरभ-9999997419

सामुदायिक केंद्र, पर्थला खंजरपुर : हीरा लाल-9818874481

सामुदायिक केंद्र, शहदरा : धमेंद्र सिंह कुशवाहा-9205691592

सामुदायिक केंद्र, ककराला ख्वासपुर : एसबी मौर्य-9582798364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *