नासिक में ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से से 22 लोगों की मौत

महाराष्‍ट्र के नासिक में मंगलवार को एक अस्‍पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से से 22 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के कारण ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की व्‍यवस्‍था को आधे घंटे तक रोकना पड़ा। जानकारी के अनुसार, यह हादसा शहर के जाकिर हुसैन अस्‍पताल के पास हुआ। 80 में से करीब 31 पेशेंट को ऑक्‍सीजन की जरूरत थी, उन्‍हें दूसरे अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है।

इस बात की जानकारी एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने दी है। वहीं, 12 लोगों की हालत गंभीर है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टैंकर भरने के दौरान यह रिसाव हुआ है। रिसाव होने की वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन फैल गई थी।
शिंगणे ने कहा कि इसमें 22 लोगों की मौत हुई है। हम इसकी जांच करेंगे और आने वाले दिनों में ऐसी घटना न हो इसके लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि 22 लोगों की मौत हो गई है। हम एक विस्तृत जांच रिपोर्ट पाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही हमने जांच के आदेश दे दिए हैं।’ मंत्री ने कहा ‘जो भी जिम्मेदार होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।’

टैंक में से हुए रिसाव के चलते पूरे इलाके में ऑक्सीजन फैल गई थी। खबर है कि इस दौरान अस्पताल में 25 मरीजों का इलाज वेंटिलेटर पर जारी था। अलावा 60 से ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी। वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘नासिक में टैंकर के वाल्व लीकेज के चलते बड़े स्तर पर ऑक्सीजन का रिसाव हुआ है।’ उन्होंने कहा ‘जिस अस्पताल पर यह जा रही थी, वहां इसका निश्चित असर हुआ होगा, लेकिन मुझे अभी और जानकारी जुटाना बाकी है। हम और जानकारी जुटाने के बाद जानकारी देंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *