नाव मे तुम भी कुछ छेद कर लो- कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों विवादों मे ही रहती हैं! सुशांत केस के बाद महाराष्ट्र सरकार से उनके विवाद थमे नही थे कि किसान आन्दोलन पर उनकी प्रतिक्रिया से एक बार पुनः विवाद छिड़ता नजर आ रहा है! वें शुरू से ही किसान आंदोलन का विरोध करती रही हैं! विरोध मे कई ट्वीट भी किए जिसके चलते उनकी कई अन्य लोगों के साथ जुबानी भिडंत भी हुई! उसी क्रम मे आज कंगना रनौत ने एक वीडियो रीट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में लिखा-

“आओ भारत को बंद कर देते हैं,

यूं तो तूफानों की कमी नहीं इस नाव को,

मगर लाओ कुल्हाड़ी,

कुछ छेद भी कर देते हैं,

रह रह के रोज मरती है हर उम्मीद यहां,

देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो,

आ जाओ सड़क पर और तुम भी धरना दो,

चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं!”

कंगना के वीडियो रीट्वीट करके बताना चाह रही थी, कि किस तरह आज हर बात पर लोग भारत बंद की बात करने लगते हैं! किसी भी मुद्दे पर आपकी राय एक नही है तो तुरंत विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाता है उसके बाद विपक्ष इस विरोध का अपना राजनैतिक प्रयोग करने कि कोशिश मे जुट जाता है! वीडियो में दिखाया गया है, कि किस तरह बंद गांधीजी के जमाने में एक कमाल का हथियार था अंग्रेजों से लड़ने के लिए लेकिन आज इससे आप दूसरों की जिंदगी को बदतर बना देते हैं!

कंगना के इस ट्वीट पर उनके समर्थक कंगना की बात का सपोर्ट कर रहे है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनका विरोध कर रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *