नाव के नजदीक आया विशालकाय एनाकोंडा, शख्स ने किया कुछ ऐसा 3 लाख से ज्यादा बार देखा गया ये Video

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल जिसे देखकर आप हैरान हो जाते है, इसी कड़ी में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसे देखने के बाद एक पल को आप भी दंग रह जाएंगे। वीडियो में एक शख्स विशालकाय एनाकोंडा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आखिरकार एनाकोंडा अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए उसकी पकड़ से बच कर निकल ही गया।

डेली मेल के मुताबिक, यह वीडियो ब्राजील का है, जहां सांता मारिया नदी में एक नाव पर तीन लोग बैठे थे और उसमें से एक आदमी उस बड़े से एनाकोंडा की पूंछ को पकड़कर उसे पानी से निकालने की जीतोड़ कोशिश करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एनाकोंडा की लंबाई करीब 17 फीट थी।

https://twitter.com/menlivesless/status/1276545698771562496?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1276545698771562496%7Ctwgr%5E&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.firkee.in%2Fomg%2Fviral-video-of-17-feet-anaconda-which-came-towards-boat

वीडियो को खबर लिखे जाने तक तीन लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि छह हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 1900 लोगों ने रिट्वीट किया है। वैसे तो यह वीडियो साल 2014 की है लेकिन इसे एक बार फिर से @menlivesless ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप जिस एनाकोंडा को देख रहे है वो पीला एनाकोंडा है, जिसे इस प्रजाति का सबसे छोटा सांप भी माना जाता है, जिसे पानी में रहना काफी पंसद होता है। एनाकोंडा के बारे में कहा जाता है कि ये अपने शिकार को इतनी मजबूती से जकड़ लेते हैं कि उनकी मौत हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *