धोनी के वो कौन से रिकार्ड हैं, जिन्हें तोड़ पाना आसान नहीं है?

1.भारत ने सितंबर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईसीसी वर्ल्ड टी20 अपने नाम किया था टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में धोनी को कप्तान बनाया गया था वह इस फॉर्मेट में 2016 तक कप्तान रहे टेस्ट मैचों में धोनी ने 2008 से 2014 तक कप्तानी की। वहीँ धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में 18 महीने तक नंबर वन तक बना के रखी।

  1. भारत ने साल 2010 और 2016 में एशिया कप जीता था।
  2. वर्ष 2011 में टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप दूसरी बार ख़िताब अपने नाम किया था।
  3. भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके साथ धोनी आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए। बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 रन से मात दी थी

एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2009 में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया।

भारत के सफलतम टेस्ट कप्तानों में शुमार धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (21) को पीछे छोड़ दिया था ।

4000 रन बनाने वाले भारत के पहले टेस्ट विकेटकीपर बने।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रन की पारी खेल टेस्ट में सर्वाधिक रन की पारी खेलने वाले भारत के तीसरे कप्तान बने।

धोनी के वनडे रिकॉर्ड

  1. भारत की ओर से सर्वाधिक वनडे खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर 463 के बाद दूसरे नंबर पर हैं धोनी 350

2.बतौर कप्तान 100 मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान हैं धोनी

3.साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ खेली नाबाद 183 रन की पारी जो किसी विकेटकीपर का सर्वाधिक निजी स्कोर है।

4 छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 4031 रन जड़े ।

5 वनडे में 200 छक्के जड़ने वाले भारत के पहले जबकि दुनिया में पांचवें नंबर पर हैं।

टी20 में धोनी के रिकॉर्ड

  1. टी20 में सबसे पहले 1000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बने
    2.धोनी बतौर कप्तान सर्वाधिक 41 मैचों में जीत हासिल की।
  2. टी20 में बतौर कप्तान सर्वाधिक 72 मैच खेले।
  3. बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक 87 विकेट लिए।
  4. बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक 54 कैच पकड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *