धरती पर देखे गये कुछ रहस्यमयी एवं विचित्र प्राणी, जानिए इनके बारे में

पृथ्वी पर रहस्यमयी, विचित्र और भयानक प्राणियों को देखे जाने की ख़बरें अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी इन्हें दूसरे ग्रह का प्राणी माना गया तो कभी विचित्र जीव. क्या वास्तव में ऐसे प्राणियों का इस धरती पर कभी अस्तित्व था? या फिर ये लोगो की महज़ कल्पना का एक हिस्सा थी! इस बारे में यक़ीन से तो कुछ भी नही कहा जा सकता. पर सच चाहे जो भी हो इतना तो तय है कि ये प्राणी कौतूहल और खौफ का कारण रहे थे. इन रहस्यमयी जीवों के ऊपर कई टीवी सीरियल और फिल्मे बन चुकी हैं, साथ ही किताबें और उपन्यास भी लिखे जा चुके हैं.

हम आपको इस लेख मे ऐसे ही कुछ रहस्यमयी, विचित्र और भयानक जीवों के बारे मे बता रहे हैं.

लिजर्डमैन (Lizard Man):

‘लिजर्डमैन’ नामक इस विचित्र एवं भयावह प्राणी को पहली बार साउथ कैरोलिना के स्वाम्पलैंड क्षेत्र में 29 जून 1988 को देखा गया. हरी त्वचा वाले इस विचित्र प्राणी की लंबाई 7 फीट 2 इंच लंबी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार लिजर्डमैन हर पैर में तीन अंगूठे और हर हाथ में तीन उंगलियां थीं. वह दीवारों और सीलिंग पर चढ़ जाता था.

Lizard-man
source:cryptozoologycryptids.wikia

29 जून 1988 को 17 साल का क्रिस्टोफर डेविस रात दो बजे काम से लौट रहा था. स्केप और स्वैंप के पास पंहुचकर उसकी कार का टायर फट गया. टायर बदलने के लिए उसने कार सडक़ पर रोकी तो कुछ ही देर बाद उसे अपने पीछे से दौडने की आवाज़ सुनाई दी. उसने देखा खेतों से एक विचित्र प्राणी काफी गुस्सें मे उसकी तरफ़ दौडते हुआ आ रहा है. उसको देख कर डेविस डर के कारण कार मे छिप गया. वह कार की छत पर चढ़ा, काफी खरोंचे मारी और साइड मिरर भी तोड दिया. इसके अगले महीने कई लोगों ने लिजर्डमैन को देखने की शिक़ायत की. सभी घटनाएं स्केप और स्वैंप के पाँच किमी के दायरे में हुई थी. सभी की कार पर काटने और खरोंचने के निशान थे. इतने लोगो की शिकायत के बाद स्थानीय अधिकारियों ने सोचा कि ये कोई भालू हो सकता है. इसके बाद डेविस के दिए विवरण के अनुसार प्लास्टर से लिजर्डमैन के पन्जे बनाकर देखने पर वो करीब 14 इंच के थे, उनके अनुसार ऐसे फूटप्रिंट्स साइंस के रिकॉर्ड में न होने के कारण उन्हें जॉंच के लिये FBI को नही भेजा गया. अगले साल गर्मियों के अन्त तक लिजर्डमैन को देखे जाने कि खबरे कम हो गई. क्या वास्तव में कभी लिजर्डमैन जैसा कोई प्राणी था या नही ये आज तक एक रहस्य है.

जर्सी डेविल (Jersey Devil):

Jersey Devil
source:youtube

इसी श्रेणी में अगला नाम है ‘जर्सी डेविल’. इस डरावने प्राणी के बारे में 1800 से लेकर 20 वीं सदी तक तरह-तरह की बातें कही जाती रहीं है. इसे न्यू जर्सी के दक्षिणी क्षेत्र में देवदार वृक्ष वाले जंगल में देखा गया था. इस विचित्र प्राणी को लेकर किंवदंती प्रचलित थी कि एक चुड़ैल जब अपने 13वें बच्चे को जन्म दे रही थी, उस समय उसने शैतान को जगा दिया. जन्म लेते ही इस बच्चे का विचित्र ढंग से रूप बदल गया. जर्सी डेविल के बारे में कहा जाता था कि उसके दो पैर, चमगादड़ की तरह पंख और घोड़े की तरह मुंह था. जर्सी डेविल ने जानवरों को मारा था. उसके विचित्र तरह के footprints मिलते थे. वह अजीब तरह की आवाज निकालता था. न्यू जर्सी और उसके आसपास के इलाके में बहुत से लोगों ने इस प्राणी के देखने का दावा किया.

फ्लैटवुड मॉन्स्टर (Flatwoods Monster):

Flatwoods Monster
source:beforeitsnews

रहस्यमयी एवं विचित्र जीवो की लिस्ट मे अगला नाम है ‘फ्लैटवुड मॉन्स्टर’ . फ्लैटवुड मॉन्स्टर भी किसी एलियन की तरह दिखाई देता था. इसे वेस्ट वर्जीनिया की ब्राक्सटॉन काउंटी के फ्लैटवुड कस्बे में 12 सितंबर 1952 को देखा गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार वह 10 फीट लंबा था और उसका चेहरा लाल रंग का था. उसका विचित्र चेहरा था और उसकी आंखें इंसानों जैसी नहीं थीं. ऐसा लगता था वह गहरे रंग की स्कर्ट पहने हुए है. उसके या तो हाथ थे ही नही या फिर बहुत छोटे थे जिनके अन्त मे बड़ी बडी ऊंगलियाँ थी.

पोप लिक मॉन्स्टर (Pop Lick Monster):

Pope_lick_sheepman
source:cryptidz.wikia

पोप लिक मॉन्स्टर नामक विचित्र प्राणी का आकार इंसान जैसा, लेकिन कुछ फीचर्स बकरी-भेड़ जैसे थे. उसके माथे पर भेड़ जैसे सींग उगे थे. उसके पैर शक्तिशाली थे, लेकिन वह बकरियों के फर से ढंके हुए थे. उसकी विचित्र नाक और चौड़ी आंखें थी. अरब देशों में इस प्राणी को लेकर कई तरह की किंवदंतियां प्रचलित हैं. कहा जाता है कि यह हिप्नोसिस का उपयोग करता था. अपने शिकार को विचित्र ढंग से गाते हुए या मिमिक्री करके आकर्षित करता और फिर उन्हें मार देता था. यह भी कहा जाता था कि वह लोगों को चलती ट्रेन के सामने फेंक देता था. पोप लिक मॉन्स्टर के बारे में अन्य कहानियों में कहा गया है कि चलती कारों की छतों पर चढ़ जाता और अपने शिकार को कुल्हाड़ी से भी मारता था.

गोटमैन (Goatman):

goat_man
source:youtube

बकरी और इंसान के फीचर्स लिए हुए यह विचित्र प्राणी ‘गोटमैन’ अमेरिका में देखा गया था. इसके बारे में पहली बार रिपोर्ट 1957 में आई थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बालों वाले और सींग वाला एक दैत्य जैसा दिखने वाले प्राणी को देखा है. इसे फॉरेस्टविले और अपर मार्लबोरा की प्रिंस जॉर्ज काउंटी में देखा गया. यह 1962 तक छिपा रहा लेकिन इसने एक दर्जन बच्चों और दो वयस्क लोगों की हत्या कर दी. यह लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला करता था और शव को कई टुकड़ों में काट डालता था.

डोवर डीमन (Dover Demon):

DoverDemon
source:animalplanet

‘डोवर डीमन’ नाम का यह विचित्र और डरावना प्राणी अमेरिका में मैसाचुसेट्स के डोवर टाउन में 21 अप्रैल से 22 अप्रैल 1977 को दिखाई दिया. इसके विचित्र रूप को लेकर अनुमान लगाए जाते रहे कि यह एलियन था या फिर कोई प्रयोग का हिस्सा. वह हाईब्रिड एलियन भी हो सकता था. ‘डोवर डीमन’ का सिर बड़ा, आंखें नारंगी रंग की और हाथ-पैर पतले दिखाई दे रहे थे. बताया जाता है कि यह बिना बालों का था. यह विचित्र प्राणी लगभग तीन फीट लंबा और इसके फेशियल फीचर्स बहुत कम थे. डोवर डीमन सांप की तरह फुफकारता और बाज की तरह चीखता था. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह किसी दूसरे ग्रह से आया होगा या फिर बॉयोलॉजिकल कारणों से कोई धरती के ही किसी जीव का आकार बदल गया होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *