देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा, 26 हजार नए केस मिले, 118 मौतें हुई

01-कोरोना देश में: महाराष्ट्र में बीते एक महीने में 2.5 लाख नए
मरीज मिले, इनमें करीब एक लाख सिर्फ 7 दिन में ही पॉजिटिव
हुए, बीते दिन में 26,291 नए केस मिले, 118 मौतें हुई।


02- बैंकिंग सेवाओं पर असर: 2 बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के
विरोध में 10 लाख बैंक कर्मचारी आज से 2 दिन की हड़ताल पर,
सिर्फ ATM सर्विस चालू रहेगी।


03-ममता बनर्जी की आज पुरुलिया में रैली, कमल हासन की
कार पर हमला।


04-कोरोना दुनिया में: नीदरलैंड्स और आयरलैंड में भी
एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर रोक, लेकिन कंपनी ने कहा- ब्लड
क्लॉटिंग के सबूत नहीं मिले।

05-देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा, हर्ड
इम्युनिटी खत्म होने और लापरवाही बढ़ने से आई तेजी।
06- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 11 बजे यूपी बीजेपी
कार्यसमिति को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *