दुनिया को हर आपदा की सूचना देगा ISRO और NASA का NISAR जानिए कैसे

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और अमेरिकी स्पेस
एजेंसी नासा (NASA) साल 2022 में एक ऐसा सैटेलाइट लॉन्च
करने जा रहा है, जो पूरी दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाएगा।
यानी आपदा आने से काफी पहले सूचना दे देगा।

ये दुनिया का सबसे
महंगा अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट होगा। इसका नाम है निसार
(NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar – NISAR)। इसकी
संभावित लागत करीब 10 हजार करोड़ रुपए आएगीइस सैटेलाइट
के लॉन्च होने के बाद बवंडर, ज्वालामुखी, धरती की परत, भूकंप,
ग्लेशियरों का पिघलना, समुद्री तूफान, जंगल में आग, समुद्री जलस्तर
में कमी या ज्यादा होना, मॉनसून यानी आप जिस तरह की आपदाओं
की कल्पना कर सकते हैं, उन सभी की जानकारी ये पहले देगा।


इसके साथ ही यह अंतरिक्ष में जमा हो रहे कचरे और अंतरिक्ष से
धरती की ओर आने वाले खतरों की सूचना भी समय-समय पर देता
रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *