दुनिया की सबसे महंगी चीज, सिर्फ 1 ग्राम की कीमत 3,12,500 अरब रुपये

वैसे तो इस दुनिया में कई सारी महंगी चीजें हैं जिन्हें अमीर लोग खरीद भी सकते हैं और इस्तेमाल भी कर सकते हैं पर को इस पूरी दुनिया की सबसे महंगी चीज है उसे खरीदना अमीरों के बस की बात भी नहीं है।

आज मैं आपको दुनिया कि सबसे महंगी चीज के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी कीमत सोना, चांदी और हीरे से कई गुना ज्यादा है ये दरअसल एक मैटेरियल है और इसका नाम है एंटीमैटर।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसके सिर्फ 1 ग्राम की कीमत 3125 खरब रुपये है। इसके 1 ग्राम से कई छोटे बड़े देशों को आसानी से खरीदा जा सकता है।

क्या है एंटीमैटर?

आपने एंटीबायोटिक्स का नाम तो सुना ही होगा ये दरअसल हमारे शारीर के वायरस को मारने के लिए दी जाती है। ठीक उसी प्रकार एंटीमैटर भी है पर यह वायरस को नहीं मरता बल्कि हर मैटर को ख़तम कर देता है। ये तो आपको पता ही होगा कि हर चीज जिसके पास द्रव्यमान है,जो स्थान घेरती है और जिसका आयतन होता है.

वह मैटर है तो एंटीमैटर बेसिकली इन सब चीज़ों को ख़तम कर देता है। इसके केवल 10 ग्राम से ही यह पूरी दुनिया तबाह हो सकती है। ये एंटीमैटर नासा द्वारा बनाया जाता है और जहां नासा इसको रखता है वहां कड़ी सुरक्षा होती है। इसका इस्तेमाल दूसरे ग्रहों में जाने वाले रॉकेट्स में फ्यूल के रूप में होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *