दुनिया की सबसे खतरनाक मछली, इसके एक बूंद जहर से बर्बाद हो सकता है पूरा शहर

गहरे समुद्र में रहने वाली ये मछली दुनिया का सबसे जहरीला जीव है. इसके जहर का बूंदभर भी अगर किसी शहर के पानी के स्त्रोत में मिल जाए तो लगभग पूरी आबादी खतरे में आ सकती है

समुद्र की दुनिया काफी रहस्यमयी मानी जाती है. यहां कई ऐसी वनस्पतियां और समुद्री जीव हैं, जिनके बारे में अब तक कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है. इन्हीं में से एक है स्टोन फिश लगभग 40 सेंटीमीटर लंबी और 2 किलोग्राम वजनी इस मछली के 13 स्पाइन्स होते हैं. और सारे के सारे जहर से भरे हुए. सिर्फ इतना ही नहीं, स्टोन फिश का जहर इतना खतरनाक होता है कि एक बूंद जहर ही हजारों की आबादी को खत्म कर सकता है. इंडो-पैसिफिक समुद्र में पाई जाने वाली इस मछली से गोताखोर इतना डरते हैं कि समुद्र में गोता लगाने से पहले उन्हें इस बात की ट्रेनिंग दी जाती है कि गहरे पानी में स्टोन फिश नजर आ जाए तो किस तरह से वे बचकर निकल सकते हैं.

स्टोनफिश समुद्र में काफी धीमी गति से तैरने वाली मछली है लेकिन शिकार पकड़ने की इसकी रफ्तार एकदम अलग है. ये सिर्फ 15 सेकंड में अपने शिकार का काम तमाम कर देती है. धूसर रंग की ये मछली आमतौर पर पत्थरों के पीछे छिपी रहती है ताकि कोई उसे देख न सके. रंग के अलावा मछली का पूरा शरीर ऐसा है जो समुद्र के वातावरण से मेल खाता है. छोटी दिखाई देने वाली ये स्टोन फिश खारे पानी की सबसे खतरनाक मछली मानी जाती है. इसकी वजह है इसका जहर और शिकार करने का तरीका

पत्थर से घुली-मिली स्टोन फिश को दूसरी छोटी मछलियां आसानी से देख नहीं पाती हैं. जैसे ही वे कोई वनस्पति खाने के लिए पत्थर के पास आती हैं, ये उनपर हमला कर देती है और उनमें अपना जहर डाल देती है. ये मुंह से जहर नहीं छोड़ती, बल्कि मछलियों के तैरने में मदद करने वाले फिन्स में ही जहर भरा होता है. इनमें कुल 13 फिन्स होते हैं, जिनके आखिरी सिरे पर जहर होता है. ये जहर मछिलयों या समुद्री जीवों के लिए ही नहीं, बल्कि इंसानों के लिए भी समान रूप से खतरनाक होता है. अगर गलती से किसी इंसान से इनकी मुठभेड़ हो जाए तो ये तुरंत अपना विष छोड़ती हैं और एकाध मिनट के भीतर ही मौत हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *