दुनिया का वो अजीबोगरीब गांव, जहां रहने वाले सभी लोग थे बौने।

आप लोगों ने अभी तक दुनिया में बहुत सारे ऐसे गांव के बारे में पढ़ाया जाना होगा लेकिन क्या आप लोगों ने कभी एक ऐसे गांव के नाम बारे में सुना है जहां के लोग जन्म से ही बने होते हैं और साथ में उनकी लंबाई औसतन आदमियों से काफी कम होती है इस गांव की स्थिति विश्व के मैप में ईरान के पास स्थित एक छोटे से गांव में है इस गांव का नाम है माखुनिक यहां पर जो भी बच्चे पैदा होते हैं.

वह जन्म के साथ ही बौने होते हैं इसका प्रमुख कारण यह है कि आज गांव की आबादी बहुत ही कम है लेकिन यहां के ज्यादातर लोग बौने ही हैं इसलिए इस गांव को बौने का गांव भी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस गांव में प्राचीन काल में लोगों की ऊंचाई और लंबाई काफी कम थी उनके अवशेष आज भी खुदाई में प्राप्त हुए हैं इसीलिए इतिहासकारों ने इस बात की जानकारी लगाई है कि यहां के लोग काफी बौने होते थे हालांकि आज की तारीख में यहां के अधिकांश लोग आज भी बौने होते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि इस गांव में प्राचीन काल तक कोई भी सड़क नहीं थी लेकिन आगे चलकर यहां पर सड़क का निर्माण किया गया ताकि लोग यहां पर आवाजाही अच्छी तरह से कर पाए और यहां का विकास भी अच्छी तरह से हो पाया लेकिन आज की तारीख में इस गांव में लोग के घरों में जब भी कोई बच्चा पैदा होता है.

तो उसकी औसत ऊंचाई काफी कम होती है इसके पीछे का कारण लोगों ने बताया है कि पूर्वजों के वंशवाद के कारण उनकी लंबाई कम होती है। इस बात के अनुमान इतिहासकारों ने इस प्रकार लगाया कि यहां पर कुछ ऐसे घर पाए गए हैं जिनकी में दरवाजों की ऊंचाई काफी कम है तो जिसको देखकर यह बात साबित हो सकती है कि इस गांव में जो लोग रहते थे उनकी ऊंचाई काफी कम थी जिसके कारण उन्होंने यहां के घरों को अपने मुताबिक बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *