दीमक को खत्म करने का पक्का इलाज क्या है? जानिए

दीमक जब घर में घुस जाता है तो घर के कीमती सामान को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ ये हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।अगर एक बार ये घर में घुस जाए तो इसका पूरा खात्मा करना बहुत मुश्किल हो जाता है,ये एक जगह से खतम होता है तो दूसरी जगह लग जाता है।ऐसे ही ये पूरे घर में कई जगह फैल जाता है।

मैंने तीन बार मकान लिए ओर हर बार मुझे घर में दीमक मिली।पहला घर जब मैंने लिया तो ज़िंदगी में पहली बार मैंने दीमक देखी मैने उसका ट्रीटमेंट भी करवाया पर एक जगह से हटकर दीमक और जगह फैल जाती मेरा मन बहुत खराब हो चुका था घर में कई जगह दीमक लग कर मेरा बहुत सारा कीमती सामान भी नष्ट हो गया था यहां तक की रसोई घर में भी कई जगह दीमक फैल गई थी फिर मुझे पड़ोसियों ने बताया कि इस मकान की जड़ में ही दीमक है वह खत्म नहीं हो सकती कितना ही इलाज करवा लो मैं इतना फ्रस्ट्रेटेड हो चुका था कि मैंने वह घर आनन-फानन में घाटे पर ही बेच दिया फिर मैंने जब दूसरा घर लिया तब वहां दीमक नहीं थी पर 1 साल में वहां भी दीमक ने अपना बसेरा कर लिया अब मैंने फिर ट्रीटमेंट वालों को बुलाया व उनकी कार्यशैली व केमिकल देखें ट्रीटमेंट के 6 महीने बाद फिर से दीमक लग गई अब मैंने कुछ आर्टिकल दीमक पर पड़े और इसे खुद ही ठीक करने का फैसला किया और यकीन मानिए मैंने पूरे घर में दीमक का इलाज कर दिया। यह नहीं है की दीमक फिर नहीं आएगी पर जब भी आएगी मैं उसका इलाज कर देता था इस तरह से पूरे घर में कई बार इलाज करने से दीमक परमानेंट गायब हो चुकी है ।अब मैं आपको बताता हूं की दीमक का इलाज कैसे करें यह मेरे 20 साल के अनुभव पर आधारित है सर्वप्रथम बाजार से कोई अच्छा दीमक मारने वाला केमिकल ले आए यह आपको हार्डवेयर की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा ।मैं वध नाम का केमिकल इस्तेमाल करता हूं यह मुझे बहुत प्रभावशाली लगा आप एक जार ले उसमें एक कप केमिकल डालें और एक कप पानी डालें अब यह आपका सोल्यूशन तैयार है आपको इसे इस्तेमाल कैसे करना है यह ही मुख्य है ।

अगर बड़ी सतह पर इस्तेमाल करना है तो एक छोटी सी पिचकारी ले ले व उसमें यह केमिकल भरकर दीमक के ऊपर डालना है व उसे चार-पांच दिन के लिए छोड़ देना है ध्यान रहे दीमक को खुरचना या उखाड़ना नहीं है सामान को बिल्कुल भी हिलाना नहीं है अगर खूरचेंगे तो दीमक वहां से भागकर दूसरी जगह बना लेगी इसलिए दीमक के बिल को बिल्कुल ना हिलाएं ।अब आपको बताएं की बारीक जगह पर दीमक लग जाए जैसे अलमारी के अंदर रसोई घर में तो वहां पर केमिकल कैसे डालें क्योंकि केमिकल डालने पर वह दूसरे सामान पर लगकर उसे खराब कर सकता है आपको बाजार में केमिस्ट के पास जाना है ,जानवरों के केमिस्ट के पास और उससे भैंस को लगाने वाला बढ़ा इंजेक्शन लाना है ।

अब आपको यह केमिकल खींच खींच कर उस इंजेक्शन में भरना है अब यह आपकी एक छोटी सी पिचकारी बन गई अब इससे दीमक के बिल पर धीरे धीरे डालते जाएं आप देखेंगे कि केमिकल सिर्फ बिल पर ही पड़ रहा है इसे भी 1 सप्ताह के लिए छोड़ दे ।कोशिश करें के 2 दिन बाद फिर से केमिकल डाल दे ।फिर से 2 दिन बाद तीसरी बार केमिकल डाल दे और इस दीमक को ऐसे ही छोड़ दें अब यह सिर्फ बिल रह जाएगा दीमक अंदर ही अंदर खत्म हो जाएगी अब यह बिल चाहे कितने ही साल बना रहे इसके अंदर दीमक नहीं पैदा होगी। एक और तरीका है केमिकल को लगाने का अगर आपके पास खुला एरिया है तो वहां लगाने के लिए आपको छोटी पिचकारी नहीं चाहिए।

आप बाजार से एक खाली स्प्रे बॉटल ले आएं उसमें केमिकल पानी मिक्स करके डाल दे व खुली जगह पर जैसे दीवार दरवाजे आंगन आदि में स्प्रे करें हर 2 दिन बाद स्प्रे करें व तीन बार करके छोड़ दे बिल को न उखाड़े। दीमक को फैलने से रोकने का सबसे मुख्य तरीका है की स्प्रे के बाद बिल को न उखाड़ा जाए हो सके तो इसे कई महीनों तक ना छेड़े घर में जहां भी दीमक दिखे इसी केमिकल से इलाज करते जाएं ऐसा करते करते पूरे घर की दीमक ठीक कर सकते हैं। यह मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा तजुर्बा है ।अच्छे-अच्छे कोठियों वाले लोग भी दीमक से तंग आकर घर को बेच देते हैं लेकिन घर को बेचना कोई समस्या का समाधान नहीं है दीमक को हम आराम से भगा सकते हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *