दिन में दो बार गायब होने वाले शिव मंदिर का, जानिए इसके पीछे का रहस्य

भारत एक ऐसा देश हैं जहाँ हिंदू धर्म के सबसे ज्यादा लोग रहते हैं. यहाँ लोगो की भगवान के प्रति आस्था काफी अधिक होती हैं. शायद यही वजह हैं कि इस देश में आपको हर शहर, गाँव और कस्बें में कोई ना कोई मंदिर जरूर मिल जाएगा. भारत में वैसे तो कई सारे मंदिर हैं लेकिन इनमे से कुछ अपने चमत्कार के लिए फेमस हो जाते हैं. यहाँ मौजूद हर मंदिर की अपनी एक अलग कहानी या खासियत होती हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोजाना सुबह और शाम यानी दिन में दो बार कुछ देर के लिए गायब हो जाता हैं।

कहाँ है ये अनोखा मंदिर- ये मंदिर गुजरात राज्य के बड़ोदरा शहर से साठ किलोमीटर दूर कबी कम्बोई गाँव में है जिसे स्तंभेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहाँ शिवलिंग विराजमान है जिसे देखने के लिए देश समेत विदेशो से भी लोग आते है। यह मंदिर लगभग 150 साल पहले खोजा गया था। यह अरब सागर की खम्भात की खाड़ी के किनारे है और यह मंदिर दिन में दो बार आँखों के सामने से ओझल हो जाता है क्योकि यह मंदिर पानी में डूब जाता है। अब आप सोच रहे होगे की ऐसा कैसे हो सकता है खुद ही पानी में डूब जाए और खुद ही पानी वहां से हट जाए तो आपको बता दे की ऐसा सच में होता है।

ऐसा होता है क्योकि वहां ज्वार आता है और इस वजह से मंदिर डूब जाता है और जब ज्वार गायब हो जाता है तब मंदिर दिखने लग जाता है और ऐसा दिन में दो बार होता है। मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग जाते है जब यह दिख रहा होता है। इसके अलावा वहां पर्चे भी बाटें जाते है और वो समय बताया जाता है जब मंदिर डूबने वाला होता है और वहां ना जाने की सलाह दी जाती है। कई सारे लोगो ने मंदिर में उस वक्त जाने की कोशिश की जब वो मंदिर डूबा हुआ हो लेकिन कोई सफल नहीं हुआ।

क्यों गायब हो जाता हैं मंदिर- ये मंदिर समुद्र के किनारे बसा हुआ हैं. ऐसे में जब भी यहाँ ज्वार भाटा आता हैं तो ये मंदिर पानी के नीचे डूब जाता हैं और गायब हो जाता हैं. ऐसा दिन में दो बार सुबह और शाम को होता हैं. कुछ देर बार इस ज्वार भाटे के जाते ही यह मंदिर फिर से दिखाई देने लगता हैं. जब इस मंदिर के गायब होने का समय होता हैं तो इस दौरान यहाँ किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होती हैं। बस यही वजह हैं कि ये मंदिर इतना ज्यादा फेमस हैं और उस चमत्कार को देखने के लिए हर रोज यहाँ कई भक्त आते रहते हैं।

स्तंभेश्वर मंदिर की कथा- कहा जाता है की ताड़कासुर नाम का राक्षस भगवान् शिव का बहुत भक्त था और उसने सालो भगवान् की तपस्या की और भगवान् प्रगट हुए। जब भगवान् प्रगट हुए तो उसने भगवान् से वरदान माँगा की मेरी हत्या केवल आपका पुत्र कर सके और उसे पुत्र की उम्र केवल छ दिनों की होनी चहिये। अब भगवान् की तपस्या की थी तो भगवान् को ये वरदान देना पड़ा। इसके बाद ताड़कासुर पूरी सृष्टि में उत्पाद मचाने लगा क्योकि उसे ये पता था की भगवान् शिव के पुत्र के अलावा उसका वध कोई नहीं कर सकता है और भगवान् शिव का कोई पुत्र उस समय था नहीं। बढ़ते हाहाकार को देखते हुए भगवान् शिव और पार्वती का मिलन हुआ और कार्तिकेय का जन्म हुआ जो गणेश जी से बड़े है।

जब कार्तिकेय छ दिन के हुए तो उन्होंने ताड़कासुर की हत्या कर दी। हत्या के बाद जब उन्हें पता चला की ये भगवान् शिव का भक्त था तो उन्हें बहुत ग्लानि हुई तो विष्णु जी ने उन्हें कहा की उस जगह एक मंदिर बनाया जाए जहाँ ताड़कासुर का वध हुआ है और उसमे शिवलिंग विराजमान किये जाए जिससे कार्तिकेय का दुःख कम होगा। ऐसा किया गया और फिर भगवान् शिव खुद वहां विराजमान हो गए। इसके बाद खुद सागर देवता दिन में दो बार भगवान् शिव का जल अभिषेक करने आते थे और आज भी वैसा ही हो रहा है। कहा जाता है की ये ज्वार इसीलिए आता है क्योकि सागर देवता भगवान शिव को जल चढाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *