‘दादा’ को हार्ट अटैक आने पर जमकर ट्रोल हुआ फॉर्म्युन कुकिंग ऑयल, अडानी ग्रुप ने विज्ञापन पर लगाई रोक

आप अपने दिल को सेहतमंद रखने के लिए विज्ञापन में बताया
गया बेहतर खूबियों वाला तेल खाते, तो एक बार फिर सोच लीजिए.
दरअसल खबर ये है कि दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी
Adani Wilmar ने अपने फॉर्चुन राइस ब्रान कुकिंग ऑयल के उन
सभी विज्ञापनों को रोक दिया है.

जिनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान
और बीसीसीआई के प्रमुख (BCCI chief) सौरभ गांगुली दिखाई
देते हैं. गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी
एंजियोप्लास्टी की गयी. इसके बाद सोशल मीडिया पर फॉyन के
विज्ञापनों का मजाक उड़ाया जा रहा था.


Adani Wilmar ने सौरभ गांगुली को पिछले साल 2020
जनवरी में फॉर्चुन राइस ब्रान ऑयल का बैंड एंबेसेडर (brand
ambassador) बनाया था. विज्ञापन में गांगुली दिल की देखभाल
के लिए कंपनी के प्रोडक्ट के इस्तेमाल की सलाह देते हुए नजर आते


हैं. खबरों के मुताबिक कंपनी के ब्रैड की क्रिएटिव एजेंसी ogilvy &
Mather मामले को देख रही है. एजेंसी ने नए कैंपेन पर काम करना
भी शुरू कर दिया है. Adani wilmar उद्योगपति गौतम अडानी की
कंपनी है.

सोयाबीन, सरसों (mustard), राइस ब्रान (rice bran)
और मूंगफली का तेल (peanut oil) बेचने के अलावा कंपनी Alife
ब्रांड से साबुन और सैनिटाइजर भी बेचती है. इंडस्ट्री के आंकड़ों के
मुताबिक 12 लाख टन के बैंडेड राइस ब्रान ऑयर मार्केट में फॉयूँन
पहले स्थान (Fortune ranks first) पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *