डिजिटल ट्रांजेक्शन का उपयोग करे सावधानी से नहीं तो हो सकता है आपका अकाउंट खाली

वर्तमान समय में डिजिटल ट्रांजेक्शन का उपयोग काफी बड़ा है,अब ऑनलाइन या डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए किसी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना काफी आसान हो गया है,सरकार भी 


डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर काफी सक्रिय है, लेकिन जब भी इस सुविधा का आप उपयोग करे, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूूरी हो जाता है,जब भी नेट बैंकिंग के द्वारा आप मनी ट्रांसफर करतेे हैं,तो बैंक का आई एफ एस सी कोड डालना पड़ता है,यह जब जरूरी हो जाता है जब नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर के द्वारा पैसा ट्रांसफर करते हैं साथ ही बेनिफिशियल के नाम को रजिस्टर्ड्ड कर होता है। 


इसके लिए बैंक का नाम अकाउंट नंबर और आईएफसी कोड की इंट्री करना होती है, हर बैंक  का अपना एकआईएफएससी कोड (इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड) होता है,इसके द्वारा मनी कहां ट्रांसफर होती है,रिजर्व बैंक को इसका पता चल जाता है।  इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट सुविधा होनी चाहिए। इनसे कई तरह के डिजिटल भुगतान भी कर सकते है जैसे electricity, Gas, Water, DTH, Mobile आदि बिल भर सकते है। और इसकी मद्त से आप online shopping करने के बदले Discount और cashback प्राप्त कर सकते है।  

 
अगर आपने बैंक ट्रांजेक्शन के लिए मोबाईल नोटिफिकेशन की सुविधा नहीं ली है,तो तुरंत ले लें. इससे आपको अपने अकाउंट पर नज़र रखने में मदद मिलेगी,सिर्फ ट्रांजेक्शन ही नहीं बैंक आपको लॉग इन में फेल होने के बारे में भी सूचना देते हैं, जिससे किसी संदेह वाली स्थिति में आप अपना पासवर्ड बदल पाएंगे।

अगर आपने अपना बैंकिंग पासवर्ड किसी नोटपैड या डायरी पर लिखा हुआ है,तो इसे ध्यान से रखें.,हमेशा कॉम्प्लिकेटेड पासवर्ड रखें, इंटरनेट बैंकिंग के अलग-अलग चरण के लिए अलग लॉग इन और ट्रांजेक्शन पासवर्ड रखें। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान हैऔर यह तेजी से काम करता है,बैंक बैलेंस भी चैक कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *