डार्क सर्कल्स छिपाने के लिए इस तरह करें मेकअप

ऐसे में अगर आपको जल्दी में किसी पार्टी, फंशन या इंवेंट के लिए तैयार होना है तो आप अपने डार्क सर्कल्स को मेकअप से छुपा सकती हैं तो आइए जानते हैं मेकअप से डार्क सर्कल्स को हाईड करने का तरीका।

कंसीलर कंसीलर से आप चेहरे के दाग धब्बे छुपा सकती है और डार्क सर्कल्स को हाईड करने के लिए भी आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने स्किन टोन से एक या दो शेड ही कंसीलर लगाएं। फिर इसे अच्छे से ब्लेंड क्रीं।

फाउंडेशन लगाएं कंसीलर लगाने के बाद आपको आपके स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाना है। आप मेकअप स्पॉन्ज की मदद से फाउंडेशन और कंसीलर का अच्छे से मिलाएं।

कॉम्पैक्ट पाउडर से सेट करें फाउंडेशन जब अच्छे से सेट हो जाए तो कॉम्पैक्ट पाउडर लगाना ना भूलें। कॉम्पैक्ट पाउडर की एक पतली लेयर लगा कर फिर ब्रश और स्पॉन्ज की मदद से अच्छे से ब्लेड करें।

image स्मोकी आईमेकअप करने से बचें इन दिनों स्मोकी आईमेकअप का ट्रेंड छाया हुआ है लेकिनडार्क सर्कल हैं तो आपको स्मोकी मेकअप करने से बचना चाहिए। स्मोकी मेकअप करने से डार्क सर्कल उभर कर नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *