ठेले के साथ पलटी किस्मत- MLA ने दिया फ्लैट, साइकल; दिग्गी उठायेंगे बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा

इंदौर में बच्चे का अंडे का ठेला निगमकर्मी द्वारा उलटने पर खूब बवाल हुआ था, अब इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है। युवक
पारस की आर्थिक मदद के लिए कई लोग आगे आए हैं। बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने नई साइकल के अलावा रहने के लिए
फ्लैट भी दिया है। साथ ही फिर से उसे उसी जगह पर ठेला लगाने की अनुमति दी गई है।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, विधायक जीतू

पटवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष इंदौर विनय बाकलीवाल, समाज सेवी राजेश बिड़कर और इंदौर प्रेस क्लब की ओर से 5-5 हजार रुपये
की आर्थिक मदद की गई है। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने उसके पढ़ाई लिखाई का जिम्मा लिया है।


पारस के परिवार ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मदद के लिए आगे आए और अकाउंट नंबर
मांगा। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मदद की पेशकश की।

वहीं, पारस ने शहरवासियों से अपील की है कि मुझे
बहुत आर्थिक मदद मिल गई है और अब मैं आत्मनिर्भर बनना चाहत हूं। हो सके, तो मेरे ठेले से अंडे खरीद लेना पर अब आर्थिक मदद मत
करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *