ट्रक में छह टायर क्यों होते है? जाने इसके पीछे की वजह

सारे ट्रक में छह टायर नहीं होते हैं।

4 टायर वाले भी ट्रक होते हैं।

और 10 टायर वाले भी

फिलहाल 6–10 टायर क्यों ?


टाटा एल पी टी 2518 का कुल वजन (माल सहित) 25 टन होता है।[1]

इसमें टायरों की संख्या कितनी होगी ?

इस हेतु उसके टायर पे क्या लिखा है वह देखते हैं

10 R 20 – 16 PR (प्लाई रेटिंग )

इसके टायर की रेटिंग में 16 है जो इसका लोड क्षमता दर्शाता है ।

अब 10 X 20 16 PR टायर की लोड क्षमता निम्नवत होती है

  • एकल 3 टन
  • ड्यूल 2.63 टन

(स्रोत एम आर एफ टायर बुकलेट [2]

एकल केवल आगे का टायर हो सकता है।

सो पीछे के टायर पर वजन= 25- 3X 2 = 19

अतः पीछे के टायरों की संख्या = 19/2.63= 7.22 यानी 8

सो कुल टायर हुए 2 + 8 = 10

ये तो हुई 2518 मॉडल की बात


अब मॉडल देखते हैं टाटा एल पी टी 1615 ।

इसका भी टायर है 10 X 20 16 PR टायर

इसकी माल सहित कुल लोड वहन क्षमता है 16.2 टन

इसके टायरों की संख्या की गणना पूर्व वत

16.2 –6 = 10.6

पीछे के टायरों की संख्या = 10.6/2.63 = 4

अतः कुल टायरों की संख्या हुई

2 + 4 = 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *