टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया पर जीत की सबसे बड़ी वजह क्या है ? ,जानिए वजह

भारत मे लीग क्रिकेट को आरम्भ हुए एक दशक से अधिक का समय बीत गया है जिस तरह से आईपीएल के खिलाड़ियों की बोली राशि लगती है उसे देखते हुए अधिसंख्यक युवा क्रिकेट में कैरियर बनाने की और आकर्षित हो रहे हैं क्रिकेट में अब अधिक खिलाड़ियों की माँग बढी है।

भारत में प्रथम स्तर क्रिकेट यानि रनजी, देवदत्त आदि ट्राफी के रूप मे अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं जो अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ियों की अच्छी फसल तैयार करते है प्रथम स्तर क्रिकेट के उर्जावान खिलाड़ियों पर आईपीएल टीमों के मैनेजिंग बोर्ड के अधिकारियों की नजर रहती है जो अपनी पारखी दृष्टि से ऐसे खिलाड़ियों को पहचान लेतीं हैं और उन्हें अपनी टीम के लिए सस्ते में खरीद लेते हैं और ऐसे सस्ते खिलाड़ी कई बार खेल के मैदान मे वो करिश्मे कर देते हैं जो कई बार राष्ट्रीय टीम मे खेलने वाले नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा आईसीसी द्वारा अंडर नाइनटिन टीमों का वर्ल्डकप आयोजन भी नयी प्रतिभाओं की पहचान मे अच्छी भुमिका निभाता है। आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत का परचम लहराने वाली वर्तमान टीम मे अधिकतर खिलाड़ी इन्हीं माध्यमों से पहचाने गये थे।

सबसे बडे कारण पैसा और प्रसिद्धि भी हैंं। आज क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बोर्ड के अलावा आईपीएल से भी अच्छा खासा पैसा मिलता है। एक अनुमान के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की कुल अपुष्ट सम्पत्ति कोई 8,000 करोड़ की आँकी गई है। और पुष्ट रूप से उसकी सम्पत्ति 826 करोड़ कई वेबसाइटों पर दिखाई पडती है। एक सफल भारतीय क्रिकेटर को कई साल खेलने के बाद भी आय के अन्य विकल्प उपलब्ध रहते हैं जैसे कमेंट्री करना, विज्ञापन, अपनी निजी क्रिकेट अकादमी खोलना आदि आदि।

वर्तमान में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( जिसे बीसीसीआई कहा जाता है ) के कामकाज में सर्वोच्च न्यायालय के दखल के बाद काफी पारदर्शिता भी आई है बीसीसीआई राज्यों के बोर्डो को जो पैसा क्रिकेट के विकास के लिए देता है उसमें भी पारदर्शिता दिखती है अन्य कारण यह भी हैं कि चयनकर्ता अब किसी मजबूरी वश किसी नये क्रिकेटर को टीम मे शामिल नहीं करता है कि वो किसी सलेक्टर का भाई भतीजा या रिश्तेदार है। इस बात की तस्दीक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी अपने यूट्यूब चैनलों पर अक्सर कहते रहते हैं जो पाकिस्तान बोर्ड के भ्रष्ट रैविइये से दुखी हैं ध्यान योग बात है कि पाकिस्तान क्रिकेट अपने सबसे घटिया समय से गुजर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *