टायर फटने की स्थिति में वाहन को सुरक्षित तरीके से कैसे रोका जा सकता है?

यदि आप लंबी यात्रा पर जा रहें हैं तो यह बहुत जरुरी है कि आप दो से तीन घंटे के अंतराल पर ब्रेक लें। इस दौरान आप टायर को चेक करलें कि कहीं उसमें कोई डैमेज तो नहीं हुआ है। हालांकि टायर को रफ यूज के लिए बनाया जाता है पर फिर भी थोड़ा ब्रेक लेने से टायर का टेंप्रेचर भी कम हो जाएगा क्योंकि लगातार चलते रहने से उसमें भी गर्मी पैदा हो जाती है।

टायर फटने में यह काम करे-

अगर टायर अचानक फट जाये तो सबसे पहले संयम न खोये। और गाड़ी को तुरंत न रोके मतलब तुरंत ब्रेक न apply करे।

जैसे ही गाड़ी का टायर फटे स्टीयरिंग को कसकर पकड़ ले और गाड़ी को कण्ट्रोल करे। जब गाड़ी का टायर फटता है तो जिस ओर का फटता है गाडी उसी और ज्यादा भागने लगती है इस स्थिति में गाडी को थोडा ज्यादा accelerate करे मतलब ज्यादा स्पीड दे फिर धीरे धीरे ब्रेक लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *