ज्यादातर इयरफोन में कुछ ही दिनों के बाद एक ही तरफ आवाज क्यों आती है? इसको ठीक करने का क्या उपाय है? जानिए स्टेप

जी हाँ , आप इसे ठीक कर सकते है , अगर स्पीकर न खराब हुआ हो | चलो पहले कारण के बारे में जानते है | सरल शब्दों में बताता हूँ |

इयरफॉन में मुख्यतः चार तार होते है , रबर की तार के अंदर |

जिसमें –

  1. एक तार – बायें कान के स्पीकर का,
  2. एक तार – दायें कान के स्पीकर का,
  3. एक तार – माइक्रोफॉन का ( अगर माइक्रोफॉन है, नहीं तो या तो यह तार नहीं होगा , या कहीं भी जुड़ा नहीं होगा )
  4. और चौथा – तार पहले बतायी गयी तीन चीजों का कॉमन तार होता है, मतलब कि यह दोनों स्पीकरों और माइक्रोफॉन में लगा होगा

सामान्यतः होता यह है कि इयरफॉन के झटके से खिंच जाने या जैक पिन के पास से बार -बार मुड़ने पर कोई भी तार टूट सकती है|

  1. चौथा तार टूटते ही , इयरफॉन का सत्यानाश हो जाएगा (गाने में केवल संगीत बजेगा, गायक छुट्टी पर चला जाएगा) या,
  2. पहला या दूसरा तार टूटने से एक स्पीकर बंद हो जाएगा और
  3. तीसरा तार टूटने से माइक्रोफॉन और साथ में लगा बटन (कॉल रिसिव करने के समय दबाने वाला) बंद हो जाएगा!

अगर आप इसे सही करना चाहते हैं, तो आपको इयरफॉन में पता करना होगा कि तार अंदर से कहाँ से टूटा है (99% संभावना जैक पिन के पास से जहाँ से तार जुड़ा होता है, वहाँ से होती है )|

तार के ऊपर वार्निश लगी होती है, हरे, लाल, नीले और सुन्हरे रंग की | जो भी तार टूटा हो उसे माचिस की तिली को जलाकर हल्कि सी आँच में , वार्निश को जला लिजिए , ध्यान रहें तार न जलें | अब जली वार्निश को किसी कपड़े से रगड़कर साफ कीजिए और तार जहाँ से टूटा है वहाँ लगाकर , अच्छे से किसी धागे से बाँध दीजिए | और धागे पर फेवीकॉल लगा दीजिए | फेवीकॉल सूखने पर इस्तेमाल कीजिए | आपकी मेहनत जरूर आवा़ज लाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *