जानिए Suzuki Intruder 150 गियरलेस के बारे में

बाइक ड्राइविंग की जब बात आती है क्रूजर बाइक के प्रति युवाओं का क्रेज कुछ अलग ही नजर आता है। वैसे तो भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइकों का बोलबाला है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो लो पैडल, बाहर निकले हुए हैंडलबार और एक आरामदेह सफर देने वाले सीट के प्रति तेजी से आकर्षित हो जाते है।

दरअसल ये सभी फीचर्स क्रूजर बाइक में ही देखने को मिलते हैं। वैसे तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार क्रूजर बाइकें मौजूद हैं लेकिन उनकी उंची कीमत के कारण हर कोई उनकी सवारी का लुत्फ नहीं उठा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार बजट क्रूजर बाइक Suzuki Intruder 150 को पेश किया है।

सुजुकी ने बाइक को दो कलर ब्लैक और ग्रे में उतारा है। सुजुकी इंट्रूडर के दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और मोनो रियर सस्पेंशन दिया है। कंपनी ने इसे भारत की ‘सबसे मॉर्डन क्रूजर’ बाइक बताया है।

Suzuki Intruder 150 में 154.9सीसी का इंजन दिया गया है जो कि सुजुकी ने जिक्सर 150 बाइक में भी दिया है। नई इंट्रूडर 150 का इंजन 14.6 बीएचपी का पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। Suzuki Intruder 150 के इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। सुजुकी की दावा है कि यह क्रूजर बाइक 44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

सुजुकी ने अपनी इस नई क्रूजर में आगे और पीछे के पहिये में डिस्क ब्रेक भी दिए हैं, जो कि एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं। इस बाइक में बड़े हेडलैम्प और बकेट-स्टाइल सीट है। पीछे बैठने वाली सवारी के लिए सीट छोटी है। 11 लीटर के फ्यूल टैंक वाली इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *