Delete 'deleted' photo from mobile in just 5 minutes, recover it, know about it

जानिए मोबाइल फ़ोन के बारे में कुछ रोचक तथ्य

मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल आज कल हर कोई करता है चाहे अमीर हो या गरीब, यह सबकी ज़रूरत बन चूका है, इंसान के लिए जीवन की इतनी वैल्यू नहीं है जितनी मोबाइल फ़ोन की ! तो आइये आज हम जानते है मोबाइल फ़ोन के बारे में जानकारी और तथ्य :

1.

दुनिया का सबसे पहला एंड्राइड फ़ोन (स्मार्ट फ़ोन) HTC ने 22 अक्टूबर 1988 को लांच किया था

2.

पूरी दुनिया में इतनी जनसंख्या नहीं है जितने स्मार्ट फ़ोन है !

3.

1997 में एप्पल (आयी फ़ोन ) में माइक्रोसॉफ्ट ने 150 मिलियन डॉलर निवेश किया था, उस समय एप्पल कंपनी दिवालिया होते होते बची !

4.

दुनिया में स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करने वाले ज़्यादातर लोग गेम्स और सोशल मीडिया में अपना समय बिताते है

5.

अभी एक रिसर्च अनुसार वैज्ञानिकों ने यूरिन की सहायता से फ़ोन चार्ज करने का तरीका निकाला है

6.

मोबाइल फ़ोन से निकलने वाली तिरंगे अनिद्रा, सिरदर्द और भरम पैदा करता है

7.

31 जुलाई 1995 को सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में कॉल किया गया

8.

एक सर्वे के मुताबिक 47% लोगो ने माना है की वो स्मार्ट फ़ोन के बिना नहीं रह सकते !

9.

फ़िनलैंड में एक खेल के अनुसार मोबाइल फ़ोन को फेंक दिया जाता है और लोग भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है

10.

मलेशिया में अपने साथी को अगर कोई फ़ोन के माध्यम से तलाक़ देता है तो उसे कानूनी माना जाता है

11.

शार्क के हमलो की तुलना में सेल्फी लेने में लोगो की ज़्यादा जाने गयी है

12.

औसत समय स्मार्टफोन पर बिताने का है – 171 मिनट प्रति दिन

13.

गूगल नेक्सस फ़ोन को वैज्ञानिकों ने अपने घटको के लिए और उपग्रह को नियंत्रित करने के लिए भेजा था

14.

जापान में 90% फ़ोन वाटर प्रूफ है अगर कोई फ़ोन वाटर प्रूफ नहीं होगा तो वो वहां नहीं बिक सकता

15.

ब्रिटैन में हर साल 100000 फ़ोन टॉयलेट में गिर जाते है !

16.

70 % फ़ोन चाइना से बनकर आते है !

17.

औसत व्यक्ति प्रति दिन 110 बार अपना फ़ोन अनलॉक करता है

18.

सोनिम एक्सपी 3300 दुनिया का सबसे मजबूत फ़ोन है, इस फ़ोन को 84 फ़ीट की ऊंचाई से फेंकने के बाद भी प्रयोग किया गया लेकिन इसके उपयोग में कोई भी बाधा नहीं आयी ! इसके इलावा इस फ़ोन को पानी के अंदर भी रखा गया लेकिन फिर भी यह ज्यों का त्यों बना रहा ! इसका नाम गिनीस रिकॉर्ड में भी दर्ज है – सबसे मजबूत फ़ोन के नाम से !

19.

नोकिआ 1100 दुनिया का सबसे ज़्यादा बिकने वाला फ़ोन है और इसका रिकॉर्ड आज तक बना हुआ है, इस फ़ोन को 2003 में लांच किया गया था और इसके 250 मिलियन यूनिट बिके थे !

20.

दुनिया का पहला म्यूजिक फ़ोन सीमेंस ने एसएल 45 के नाम से शुरू किया था !

21.

नोकिया कंपनी पहले कागज़ बनाने वाली कंपनी थी, इसके बाद इसने रबर, इलेक्टिर्कल चीजे बनानी शुरू करदी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *