जानिए बारिश के मौसम में बालो को झड़ने से कैसे बचाये

बारिश का मौसम आ चुका है और वो अपने साथ लाया है लोगों के लिए ढेर सारी समस्याये जिसमे से बालों का झड़ना एक बहुत ही बड़ी समस्या है। बारिश का मौसम होने के कारण हर किसी के बाल तेजी से झड़ रहे है। ऐसे में अगर आप बताये गए नुस्खों को अपनाते हो तो आपको इनका लाभ जरूर होगा। बारिश के मौसम में बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप तिल के तेल और एलोवेरा जेल से बना हेयर पैक का इस्तेमाल करते है तो बारिश के इस मौसम में भी आपके बाल बरकरार रहेंगे और काले भी रहेंगे। तो चलिये अब जान लेते है कि इस हेयर पैक को कैसे बनाये जिससे हमारे बालो को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो। इस पैक का प्रयोग एक दिन में एक ही बार करे अन्यथा इस पैक का लाभ नही होगा।

इस हेयर पैक को बनाने के लिए 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल और बालों की जरुरत के हिसाब से तिल का तेल रख ले। सबसे पहले एक बाउल में घर का ताजा या मार्केट का जेल ले। उसमे तिल का तेल डालें और दोनों को मिक्स कर ले। जब दोनों सामग्री मिक्स हो जाए फिर इसमें स्कैल्प और बालों में लगाये। फिर आप चाहे तो सिर पर शॉवर कैप लगाकर इसे ढक सकते है। एक घंटा पूरा हो जाने पर माइल्ड शैम्पू से इसे धो ले।

इस हेयर पैक को सप्ताह में दो से तीन बार प्रयोग करे। पैक में प्रयोग किया गया तिल का तेल जब एलोवेरा जेल के साथ मिक्स किया जाता है तो इसे फायदे और भी ज्यादा बढ़ जाते है जो बालों के झड़ने को रोकने में सहायक साबित होता है। इससे ना सिर्फ हेयर फॉल रुकेंगे बल्कि बालो में चमक भी बढ़ेगी । नहाने से कम से कम एक घंटा पहले इस हेयर पैक को लगाये। आप चाहे तो हल्के गर्म तिल के तेल से सिर की मसाज भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *