जानिए फोन में डाटा क्या होता है? डाटा की पूरी जानकारी।

डाटा मतलब साधारण भाषा में डाटा यानी तथ्य या आंकड़ा होता हैं। इंटरनेट के दुनिया में डाटा मतलब जैसे हमारा फोटो , विडियो , मियुजिक ऐसी अनेक प्रकार की चीजें जिसे डाटा कहा जाता हैं।

इसे अच्छे से समझे तो डेटा वह तथ्य है जिसमें कोई जानकारी चाहे वह जानकारी लिखित में हो या चाहे वह जानकारी किसी विडियो, मियुजिक , फोटो , डोकोमेंट्स के रूप में हो वह सभी के सभी डेटा होता हैं।

क्योंकि वह सभी चीजें कोई न कोई तथ्य होता हैं।

Data के प्रकार

1 . Letter दोस्तों हम आम तौर पर किसी भाषा द्वारा ही कंप्यूटर के उपर कार्य करते हैं भाषा के द्वारा ही हम कंप्यूटर को आदेश भी देते हैं और उसके ऊपर दिए गए टास्क को भी पुरा करते हैं। Letter डेटा का उपयोग बोहोत जरूरी है।

2 . अल्फा Numerica डाटा इस डेटा को हिंदी में अक्षरांकीय आंकड़ा डेटा भी कहा जाता हैं। इस डेटा में number तथा Letter दोनों शामिल होते हैं अल्फा Numerica डाटा का उपयोग ज्यादा तर स्ट्रॉन्ग पासवार्ड बनाने के लिए , Captcha fill करने के लिए किया जाता हैं।

अल्फा Numerica डाटा 1a2b3c इस प्रकार दिखाई देता है जो short character बना होता हैं जो संख्याएं तथा अक्षर दोनों से मिलकर बना होता हैं।

3 . ऑडियो डाटा कंप्यूटर तथा स्मार्टफोन दोनों के लिए बोहोत आवश्यक होता हैं । यह डेटा ऑडियो के माध्यम से ध्वनि उत्पन्न करता है इस तरह से डेटा में गाने तथा रिकॉर्डिंग शामिल होता हैं जिन्हें हम केवल सुन सकते हैं देख नहीं सकते ।

4 ग्राफिकल डाटा वह विजुअल ईमेज के रूप में होता हैं । कंप्यूटर में ग्राफिकल डाटा का विषेश महत्त्व होता हैं। जिसके सहयाता से चीजों को प्रेजेन्ट तथा समझने में मदद मिलती हैं।

कंप्यूटर में डेटा कैसे स्टोर होता हैं ?

कंप्यूटर पर स्टोर किया गया डेटा चाहें वह फिर कोई फोटो या वीडियो या फिर कोई डोकोमेंटस हो वह हमारे कंप्यूटर में अटैच किये हुए हार्डड्राइव में स्टोर किया जाता हैं।

आज कल मार्केट में अनेक प्रकार की स्टोरेज डिवाइस आ चुकी है जिनके मदद से कंप्यूटर से अटैच कर इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *