जानिए आखिर विश्व का पहला बैंक कहाँ खुला था और इसके संस्थापक कौन थे?

वैसे तो इस आधुनिक युग में आप सभी बँक से व्यवहार करते और यह आपके रोजमर्रा के जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, और अपने पैसो को घर से ज्यादा बँक में रखना सुरक्षित समझते है लेकिन क्या आप जानते है की इस दुनिया का सबसे पहला बैंक कौन सा है ? उसकी स्थापना कब कैसे और कहां पर हुई आईये जानते है |अगर नही जानते तो आज जान लेते है |

तो आपको बता दु की दुनिया का सबसे पहले बैंक [first world bank] का नाम “मेडिसी बैंक” था, जिसको सन 1397 में जियोवन्नी मेडिसी द्वारा स्थापित किया गया था। मेडिसि बैंक 15 वीं सदी के दौरान इटली में मेडिसि परिवार द्वारा बनाई गई एक वित्तीय संस्था थी। और यह यूरोप का बड़ा और सबसे सम्मानित बैंक था | –

अस्तित्व में यह बैंक भी दुनिया का अब तक का सबसे पुराना बैंक है जिसका नाम Banca Monte dei Paschi di Siena है, और इटली के सिएना में इसका मुख्यालय है, जो की 4 मार्च 1472 से लगातार आज भी काम कर रहा है।

सन 1472 में मतलब आज से 545 साल पहले इटली के सिएना शहर के मैजिस्ट्रेट्स द्वारा “धार्मिकता के पर्वत” के रूप में स्थापित किया गया था, यह बैंक तब से काम कर रहा है जब से 1995 में बैंक जिसे Banca Monte dei Paschi di Siena के नाम से पहचाना जाता था, उसे एक वैधानिक निगम [Statutory corporation] से एक सीमित कंपनी में परिवर्तित कर दिया गया, जिसका नाम बेंका मॉन्टे देई पास्ची डि सिएना [Banca Monte dei Paschi di Siena] था। आज Banca Monte dei Paschi di Siena में लगभग 2,000 ब्रांच 26,000 स्टाफ और इटली में कम से काम 51 लाख ग्राहक हैं, और इसकी शाखाएं विदेश में भी फैली हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *