जानिए आखिर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बीच क्या अंतर है?

स्वन्त्रता दिवस हम 15 अगस्त को मानते है, जिस दिन हम ब्रिटिश सत्ता से स्वतंत्र हुए जबकि गणतंत्र दिवस जिस दिन हमने खुद को संप्रभु मानते हुए खुद के लिए अपना संविधान चुना जो कि 26 जनवरी है ।

एक और अंतर इनके तिथी निर्धारण में है । स्वंतंत्रता दिवस का तिथी हमने नही चुनी थी लेकिन गणतंत्र दिवस की तिथी हमने 1929 में ही निर्धारित कर दी थी ।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने घोषणा की थी कि ब्रिटिश जून 1948 तक हर हाल में भारत छोड़ देंगे । तब तक भारत को अपने सभी घरेलू मामले (भारत का बटवारा पढ़े ) निपटाने होंगे। इसी परिपेक्ष्य में जून 1947 को Indian Indipendence Act, 1947 कानून ब्रिटिश संसद में पारित हुआ । भारत और नव गठित पाकिस्तान ने अपने बीच संपत्ति, नौकरशाह और सेना का बटवारा इसी बीच करना था । इस कानूनों की अवधि 15 अगस्त तक रखी गयी थी ।

ब्रिटिशो की 15 अगस्त का दिन रखने का निश्चित कारण था । ऐसा माना जाता है कि इस 15 अगस्त को 1945 को जापानी सेना ने ब्रिटिश सेना के सामने समर्पण किया था । सो अपनी औपनिवेशिक नीति के तहत वो भारत को नीचा दिखाना चाहता था । वही कुछ लोगो के अनुसार भारत की स्वतंत्रता देर तक खीचने से वो सारी दुनिया को यह दीखा सके कि ब्रिटिशो ने भारत अपनी स्वेच्छा से छोड़ा न कि भारतीये जनता के प्रतिरोध के कारण ।

अब गणतंत्र दिवस के बारे में

1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन में यह निर्धारित किया गया कि अब भारत खुद को स्वतन्त्र मानकर चलेगा । इसके लिए 26 जनवरी के दिन निर्धारित किया गया था। तब सम्पूर्ण भारत मे 1930 को 26 जनवरी को तिरंगा झंडा फहराया गया था । जब भारत को 1947 में आज़ादी मिली तब इसी 26 जनवरी के याद में गणतंत्र दिवस मनाया गया था ।

इसके अलावा भी कुछ अन्य अंतर है

● गणतंत्र दिवस ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है बनिस्पत स्वतंत्रता दिवस के ।

● गणतंत्र दिवस में देश अपनी सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विलक्क्षणता दिखता है जबकि स्वतंत्रता दिवस में ऐसा कुछ नही होता ।

● गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि आते है जबकि स्वतंत्रता दिवस में नही ।

● गणतंत्र दिवस का मुख्य स्थान राजपथ है जबकि स्वतंत्रता दिवस का लाल किला ।

और अंत मे मेरे लिए अंतर

● गणतंत्र दिवस में हम स्वेटर पहनते है जबकि स्वतंत्रता दिवस को बरसाती ।

● गणतंत्र दिवस को हमारा काम 3–4 जनवरी से शुरू होकर 2–3 फरवरी तक चलता है जो काफी कठिन, थकने वाला वाला होता है जबकि स्वतंत्रता दिवस में हमारा काम 13 अगस्त को शुरू होकर 15 अगस्त के रात तक समाप्त हो जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *