जानिए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच और स्टंपिंग का रिकॉर्ड किस विकेटकीपर के नाम है?

महेंद्र सिंह धोनी 2008 में आईपीएल की शुरुवात से लगातार विकेटकीपर के रूप में ही खेल रहे हैं। मुझे लगा कोई अन्य विकेटकीपर कुल मैच खेलने में उनके आस पास भी नहीं होगा। मैकुलम, बटलर, गिलक्रिस्ट, संजू सेमसन तथा कई तो सभी मैच विकेटकीपर के रूप में खेलते भी नहीं और धोनी जितने मैच भी नहीं खेले होंगे। वैसे भी धोनी ने सबसे ज्यादा बार फाइनल तक का सफर तय किया है इससे उनके मैचों की संख्या और बढ़ गई होगी। अच्छे विकेटकीपर तो वो हैं ही इसलिए वो अन्य से काफी आगे होंगे।

पर मैं गलत था। रिकॉर्ड तो धोनी के नाम ही है पर वह उतने आगे नहीं हैं। उन्होंने 190 मैचों में 94 कैच और 38 स्टम्पिंगस के साथ 132 डिसमिसल किए हैं जबकि दिनेश कार्तिक 182 मैचों में 101 कैच और 30 स्टम्पिंगस के साथ कुल 131 डिसमिसल कर दुसरे स्थान पर हैं। इस प्रकार औसत में तो दिनेश कार्तिक धोनी से भी बेहतर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *