जवानी में हमें क्या नहीं करना चाहिए ताकि वृद्धावस्था में गंभीर समस्या न हो? जानिए

सरकारी नौकरी की तैयारी तीन साल से ज्यादा ना करें अगर सरकारी नौकरी लगनी ही है तो 18‌ वर्ष से लेकर 23 वर्ष की आयु तक भरपूर कौशिश करें और फीर भी आप नौकरी नहीं लगते तो किसी और चीज पर ध्यान दें।

जीवन में कम सें कम तीन भाषा जरुर सीखें अंग्रेजी आज ग्लोबल भाषा बन चुकी है कुछ लोग अंग्रेजी नहीं सीख पाने के कारण अंग्रेजी के बारे में भला बुरा कहते हैं जो कि एकदम गलत है कॉर्पोरेट सेक्टर सरकारी क्षेत्र तथा MNC में काम करने के लिए आपको अंग्रेजी आना बहुत जरूरी है।

लड़कियों का सम्मान करें लड़कियों को समझने की कोशिश करें कुछ लड़के शर्मीले पन के कारण लड़कियों से दूर रहते हैं यदि आप लड़कियों से दूर रहते हैं तो संसार की केवल 50% चीजें ही सीख पाओगे।

आप सभी लड़कियों को अपनी प्रेमिका नहीं बना सकते हैं एक लड़की अच्छी दोस्त हो सकती है यदि आपको कोई भाषा सीखनी है तो अपनी मित्र से मदद मांगे क्योंकि लड़कों के मुकाबले में लड़कियों का pronunciation जबरदस्त होता है।

नौकरी और व्यापार के अलावा अपने अंदर एक ऐसी skill विकसित करें जिसे केवल आप ही कर सकते हैं ताकि किसी कारण वश नौकरी और व्यापार दोनों ही ना रहे तो आप अपनी उस skill के द्वारा अपनी आर्थिक समस्या का सामना आसानी से कर सकें।

राजनीति में अपना कुछ योगदान करें क्योंकि जब तक अच्छे लोग राजनीति में नहीं जाएंगे तब तक बूरे लोग वहां पर हमेशा रहेंगे।

सूचना और ज्ञान में अंतर करना अभी से सीख लें क्योंकि कुछ लोग आज भी इंफॉर्मेशन को नॉलेज समझते हैं।

अपनी income का 5% दान करें क्योंकि प्रकृति का सिद्धांत हैं जब खेत में किसान मुट्ठी भर बीज डालता है तो वह कई क्विंटल में बदल जाते हैं।

अपने गांव की जमीन को कभी ना बेचे क्योंकि पता नहीं कब आपको शहर छोड़ना पड़ जाए।

यदि आप किसी को पसंद करते हैं तो उसे बीना डरे और बीना किसी शंका के बोल दें सामने वाला/वाली आपकी बात माने या ना माने लेकिन कम से कम आपको अपने बुढ़ापे में पछतावा नहीं रहेगा की आप जिसे चाहते थे उसे अपनी फीलिंग नहीं बता पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *