चेहरे का कालापन मिनटों में करें दूर

काफी लोगों के चेहरे समय के अनुसार बदलते रहते हैं मैं उनके स्वभाव की बात नहीं कर रहा हूं। मैं बात कर रहा हूं उनकी त्वचा के बारे में , कुछ लोगों का चेहरा पहले गोरा होता है। लेकिन धूप में काम करने से या फिर पोलूशन जिस जगह पर ज्यादा होता है। वहां पर काम करने से या वहां पर रहने से या फिर बहुत से अन्य कारण भी हो सकते हैं। जिस वजह से का चेहरा काला होने लग जाता है तो दोस्तों अब आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है। अब मे आपको बताऊंगा कि अपने चेहरे को फिर से गोरा करने के बहुत से आसान आसान से घरेलू नुस्खे जिसे इस्तेमाल करने से आप फिर से गोरा रंग पा सकते हैं। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

1.

सबसे पहले आपको 1 चमच्च टमाटर के रस में 1 चमच्च निम्बू का रस मिलाकर चहरे पर मसाज करे। ऐसा करने से ओपन पोर्स बंद होते है व चहरे का कालापन दूर होता है हैं।
2.

बेकिंग सोडा को गुलाब जल में घोलकर लगाने से डेड स्किन निकल जाती है और रंग गोरा होता है।

3.

कच्चा दूध हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। पहले कच्चा दूध लेकर अपने चेहरे पर 5 मिनट तक हल्के हल्के मसाज करें । उसके बाद एलोवेरा जेल लगाएं और 10 मिनट बाद पानी से धो लें।

4.

अकेला अगर हम खाते में तो भी यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। एक केला 1/4 चम्मच दही,2 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें, चेहरे पर से सारी गंदगी, धूल और पिम्पल्स साफ हो जाएंगे और चेहरा निखर जाएगा। जब भी आप केला खाते हैं तो उसका छिलका फेंकिए मत, आप उस छिल्के के अंदर वाले हिस्से को अपने चेहरे पर धीरे धीरे मल सकते हैं इससे भी हमारे त्वचा धीरे धीरे गलो करने लगती है।
5.

बेसन में नींबू का रस, हल्दी और दही मिलाकर लगाने से पिंपल्स दूर होते है और रंग निखरता है। यह नुस्खा बहुत ही फायदेमंद है। यह नुस्खा ट्राई करने से आप देखेंगे कि आपका चेहरा कुछ दिनों में निखर जाएगा। आप अपने होठों पर भी

6.

दो चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच चीनी मिलाकर चेहरे पर रगड़ने से चेहरे की रंगत निखरती है|इसे आप अपने होठों पर भी धीरे धीरे रगड़ सकते हैं जिससे आपकी काले हो पिंक पिंक हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *