घर में तिजोरी रखे इस दिशा में छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा

तिजोरी या अलमारी को दक्षिण की दिवार में लगा कर रखें, जिस भी तिजोरी या अलमारी में कैश व जेवर रखते है उसे हमेशा दक्षिण की दिवार में लगा कर रखना चाहिए जिससे अलमारी या तिजोरी का मुँह उत्तर की ओर खुलेगा| उत्तर दिशा के स्वामी धन के देवता कुबेर है इसलिए अलमारी या तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलने से धन की बढ़ोतरी होती है|

पूर्व दिशा में भी घर में तिजोरी को रखना शुभ माना जाता है वास्तुशास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा को उन्नति, ऊर्जा की दिशा कहा जाता है| इस दिशा के स्वामी इंद्रदेव है जो देवताओं के राजा है| इसलिए तिजोरी या अलमारी को पश्चिम की दिवार से लगा कर रखें ताकि तिजोरी का मुख पूर्व दिशा की ओर खुले जिससे कि देवराज इंद्र की कृपा आप पर रहेगी और धन में बरकत हमेशा बनी रहेंगी|

जब तिजोरी का मुख दक्षिण दिशा के ओर खुलता है तो जल्दी से जल्दी तिजोरी की दिशा बदल दें| दक्षिण दिशा के स्वामी यम है| इस दिशा में तिजोरी खुलने से रोग में धन का व्यय बढ़ जाता है| पहले धन खर्च होगा जो जेवर है उसे बेचने व गिरवी रखने की भी नौबत आ जाती है| इसलिए इस दिशा में कदापि धन न रखें वरना धन की हानि होती रहती है|

जब भी आप पश्चिम दिशा की ओर खुलने वाली तिजोरी का इस्तेमाल करते है तो आपको धन पाने के लिए परिश्रम का सामना करना पड़ सकता है| आपकी सेविंग्स नहीं हो पायेगी इस दिशा के स्वामी वरुणदेव है इसलिए पश्चिम की ओर खुलने वाली अलमारी पर उनकी नज़र पड़ती है तो धन को जोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है और आर्थिक तंगी हमेशा बनी रहती है| इस दिशा में भी तिजोरी या अलमारी कभी न रखें|

तिजोरी या अलमारी से जुड़ी कुछ खास बातें
. जहाँ तिजोरी या अलमारी रखनी हो वह हल्का रंग करें, वास्तु के अनुसार जहाँ पर तिजोरी या अलमारी रखनी हो उस कमरे का रंग हल्का करना अच्छा होता है इसलिए आप उस कमरे का रंग आफ वाइट या क्रीम कर सकते है|

. तिजोरी के पल्ले पर बैठी लक्ष्मीजी की तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें दो हाथी सूंड उठाये धन वर्षा कर रहे हो ऐसा करना अति उत्तम होगा| इससे घर में धन की कमी नहीं होती है|

. तिजोरी सीढ़ियों के नीचे व टॉयलेट के सामने कदापि न रखे ऐसा करना बहुत बड़ा वास्तुदोष माना जाता है|

. तिजोरी वाले कमरे में मकड़ी या जाले नहीं होने चाहिए साथ ही तिजोरी या अलमारी पर भी धूल न लगने दे इसकी साफ़ सफाई करते रहे वरना इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है इससे परिवार की खुशियोँ में भी बाधा उत्पन्न होती है|

. पूजा करते समय तिजोरी को हमेशा खुला रखें, जब भी आप पूजा करें तो कोशिश करें घर की तिजोरी खोल के पूजा करें इससे घर में लक्ष्मी का आगमन होगा और धन की कमी नहीं होगी|

आशा है कि आप सभी को वास्तु के अनुसार तिजोरी और अलमारी रखने का यह लेख पसंद आया होगा| इस आर्टिकल को अधिक से अधिक फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करें और आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये| इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *