घर के बाहर नींबू और मिर्ची लटकाने के पीछे का कारण क्या है,जानिए

घरों के बाहर नींबू और मिर्ची लटकी हुई देखी होगी तब मन में- यह सवाल आता है कि कैसे व्यक्ति अंधविश्वास में काम करता- रहता है परंतु जब लोग किसी बात को बड़े पैमाने पर करते हैं– तो उस के पीछे कुछ वजह भी होती है लोगों के अनुसार जब— भी किसी चीज को बुरी नजर से बचाना हो तब उस के बाहर— नींबू मिर्ची लटकाया जाता है कुछ लोग अपनी गाड़ियों में भी— नींबू मिर्ची लटका देते हैं उन का मानना होता है ऐसा करने से– उन की चीजों को बुरी नजर नहीं लगती और किसी भी प्रकार– के अनिष्ट से बचा जा सकता है परंतु मन में यह सवाल आता है नींबू मिर्ची क्यों लगाते हैं कुछ और क्यों नहीं इस के पीछे का— क्या कारण है जब इस बात को खोजने का प्रयास किया तोइस का जवाब हमें पौराणिक मान्यताओं में मिला वहीं में आजआप को बता रहा हूं.

सभी अच्छे कार्यों धन वैभव की प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं पर बहुत कम लोग जानते हैं माता लक्ष्मी की एक बड़ी बहन है जिन का नाम अलक्ष्मी है जो दुर्भाग्य और गरीबी– का कारण बनती है इन्हें अपने भोजन में तीखा खाना औरखट्टा खाना पसंद है।

अतः यह अपने भोजन के लिए घरों में प्रवेश ना- करें इसलिए इनके प्रिय भोजन खट्टे के लिए नींबू और तीखे के- लिए मिर्ची घरों के बाहर लटकाए जाती है जिस से कि बाहर से ही अपना भोजन ग्रहण कर के वहां से चली जाए और हमारे— घर वाहन या व्यवसाय में प्रवेश ना करें इस कारण से ही नींबूूू— मिर्ची को घरों के बाहर लटकाने की परंपरा प्रारंभ हो गई.

भारतीय संस्कृति में जितनी भी चीजें हैं उनके पीछे कुछ वजह- है जब उन चीजों का कारण जान लिया जाता है फिर वह अंध- विश्वास नहीं रहती जब तक चीजों के पीछे की जानकारीमालूम नहीं होती है तो अंधविश्वास का नाम लेकर लोगों को अज्ञानी— बताया जाता है इसलिए हमें जब भी कोई रीति रिवाज अपनाने हो तो एक बार उसके पीछे की कहानी जरूर पता होनी चाहिए जिस से कि हमें कोई अंधविश्वासी कहकर हमारा मजाक ना—- उड़ा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *