ग्रेट ब्रिटेन की रानी के पास पासपोर्ट क्यों नहीं है? जानिए वजह

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने लगभग 70 वर्षों तक इंग्लैंड पर शासन किया है और अपने शासनकाल के दौरान 115 से अधिक देशों का दौरा किया है, ऐसा लगता है कि हर बार जब वह एक विमान पर बैठती है, तो उसके पासपोर्ट को फ्लैश करना उसके लिए थोड़ा अनावश्यक होगा। लेकिन ऐसा इसलिए नहीं है कि उन्हें कोई भी पहचान सकता है या पूरी दुनिया उन्हें पहचानती है बल्कि इसका असली कारण कुछ और है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेट ब्रिटेन की महारानी खुद ही एक चलता फिरता पासपोर्ट है। ब्रिटिश पासपोर्ट के पहले पन्ने पर ब्रिटेन का रॉयल कोट ऑफ आर्म्स का चित्र रहता है

और उसके साथ मौजूद होता है ब्रिटेन की महारानी का स्टेटमेंट जो कि कुछ इस प्रकार है :-

“Her Britannic Majesty’s Secretary of State requests and requires in the name of Her Majesty all those whom it may concern to allow the bearer to pass freely without let or hindrance and to afford the bearer such assistance and protection as may be necessary.”

मुख्यता इसका मतलब है कि महारानी दूसरे देशों से कह रही है ब्रिटेन के नागरिकों को उस देश में जाने कि अनुमति दे। तो जब महारानी खुद ही यात्रा कर रही है तो फिर उसकी जरूरत नहीं है। लेकिन इस नियम से सिर्फ महारानी को फायदा है क्यूंकि राज परिवार के बाकी सदस्यों को पासपोर्ट रखना पड़ता है चाहे वो महारानी के साथ ही यात्रा क्यूं ना कर रहे हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *